नई दिल्ली-अमृतसर: पंजाब पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को पाकिस्तान सीमा के अटारी बार्डर के पास कई घंटे मुठभेड़ चली. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर जगरुप रुपा व मनप्रीत मन्नु को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों व दो स्थानीय नागरिक घायल हो गये। पंजाब डीजीपी मृतकों के पास से एके- 47 राईफल व पिस्टल बरामद हुए है.
पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि मूसावाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर पाक बार्डर के पास चिका भकना गांव की एक हवेली में शरण लिये हुए हैं। पुलिस को पता है कि हवेली में छह से अधिक अपराधी हो सकते हैं। इस सूचना में भारी संख्या में पंजाब पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से जवानों ने उस हवेली का चारों ओर से घेर लिया, खुद को घिरा पाकर इन गैंगस्टर ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरु कर दी।
ये भी पढ़ें- रेहड़ी पर कपड़े बेचने वाले रामेश्वर की सुरक्षा में AK-47 से लैस रहते हैं सुरक्षा कर्मी
जवाबी फायरिंग में एक गोली सीधी गैंगस्टर जगरुप रुपा को लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया गया है कि मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों के साथ-साथ दो स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं। इन सभी घायलों को उपचार के लिए अस्तपाल में दाखिल करा दिया गया है।