उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

SP MLA इरफान सोलंकी कुर्की होने के डरे, पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाकर भाई सहित किया सरेंडर

पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड मामले में आईपीसी की धारा 212, 419, 468, 471 और 120 बी के मामला दर्ज कराया। इस मामले में साथ ही SP MLA इरफान सोलंकी सहित महिला नूरी शौकत, अशरफ अली, अनवर मंसूरी व अख्तर मंसूरी नामजद किये गये। इनमें महिला नूरी शौकत, अशरफ अली, अनवर मंसूरी व अख्तर मंसूरी गिरफ्तार भी हो चुके हैं।

कानपुर। शुक्रवार को SP MLA इरफान सोलंकी अपने खिलाफ होने वाली कुर्की की कार्रवाई से बुरी तरह डर गये। बुरी तरह कानूनी शिकंजे में फंसने पर वे पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। उन्होने पुलिस कमिश्नर के समक्ष स्वयं व उनके भाई रिजवान सोलंकी ने सरेंडर कर दिया। SP MLA इरफान सोलंकी एक ओर मामले में वांछित चल रहे थे।

बता दें कि एक महिला के प्लॉट पर कब्जाने के आरोप में फरार SP MLA इरफान सोलंकी फरार चल रहे थे। इस मामले में उनके भाई रिजवान सोलंकी भी आरोपी थे। इस मामले में गिरफ्तारी न होने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में थी।

इस मामले में फरारी के दौरान कानपुर पुलिस को उनके मुंबई होने का पता चला। वे 11 नवंबर को दिल्ली से मुबंई इंडिगो क की फ्लाइट से गये थे। पूछताछ में पता चला कि उनके अशरफ अली ने नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। इसी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर वे मुंबई गये थे।

यह भी पढेंः Gangrape: एक ही परिवार के तीन लोगों को 20-20 साल कारावास की सजा, 1.65 लाख का जुर्माना भी ठोंका

पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड मामले में आईपीसी की धारा 212, 419, 468, 471 और 120 बी के मामला दर्ज कराया। इस मामले में साथ ही SP MLA इरफान सोलंकी सहित महिला नूरी शौकत, अशरफ अली, अनवर मंसूरी व अख्तर मंसूरी नामजद किये गये। इनमें महिला नूरी शौकत, अशरफ अली, अनवर मंसूरी व अख्तर मंसूरी गिरफ्तार भी हो चुके हैं।

इसके बाद फरार सपा विधायक पर पुलिस ने शिकंजा कसा। अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। अपने खिलाफ सीआरपीसी का धारा 82 की कार्रवाई से सपा विधायक दबाव में आ गये। इस कारण SP MLA इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी को पुलिस कमिश्नर के सामने आत्मसमर्पण करने से लिए मजबूर होना पड़ा।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button