उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मानें तो समाजवादी पार्टी जब जब सत्ता में रही है उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार करने वालों और डाकू गुंडों को संरक्षण दिया है।
Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कानपुर देहात जिले का दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जिले में बन रहे नवनिर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उसके बाद कानपुर देहात के जिला अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद तमाम मरीजों व तीमारदारों से भी उन्होंने बात की, और व्यवस्थाओं को लेकर हकीकत जांची।
बृजेश पाठक में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला किया उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में रही है तो उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार करने वालों और गुंडे और डाकू को हमेशा संरक्षण दिया है। इसीलिए जनता ने उन्हें पूरी तरीके से नकार दिया है। वहीं कानपुर देहात के जिला अस्पताल से लगातार अव्यवस्थाओं की तस्वीरें निकल कर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उस आधार पर कार्रवाई भी करेंगे।
मौके पर पहुंचे मां बेटी की मौत पर मड़ौली कांड के पीड़ित शिवम ने बृजेश पाठक से मुलाकात कर मिलने की बात कही। शिवम ने बोला कि बृजेश पाठक ने जो वादे किए थे। वो पूरे नहीं हुए अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। कोई कार्यवाही नहीं हो रही, कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। पीड़ित ने एसआईटी जांच पर भी भरोसा नहीं होने की बात कही।