Sliderकरियरट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबर

SSC CGL Vacancy 2024: एसएससी सीजीएल 2024 वैकेंसी लिस्ट पूरा ब्योरा, किसे किस पद पर मिलेगी नौकरी?

SSC CGL 2024 Vacancy List Complete Details, Who will get job in which post?

SSC CGL Vacancy 2024: एसएससी सीजीएल के नोटिफिकेशन घोषित किया जा रहा है। कितनी है एसएससी सीजीएल वैकेंसी ? एसएससी सीजीएल में किन पदों पर कि जाएगी नियुक्ति? एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए आवेदन कब होगे शुरू ? यहां सारी डिटेल्स आज हम आपके साथ साझा करेंगे.

बहुत बड़ी खुशखबरी आई हैं उन युवाओं के लिए जो बेसब्री के एसएससी सीजीएल 2024 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन यानि की (CGL 2024) का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है। उम्मीदवार इसे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

नोटिफिकेशन लेटेस्ट अपडेट

एसएससी सीजीएल यानि की (Staff Selection Commission 2024) एप्लिकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार इसमें ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद CGL 2024 का टायर 1 परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2024 में आयोजित किया जा सकता है। SSC की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27/32 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

SSC CGL में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती में सेलेक्ट होने के बाद अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है।

SSC CGL exam 2024 के लिए आवेदन आज यानि 24 जून से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई 2024 है. पहले tier 1 exam का आयोजन किया जाएगा और उसमें चुने गए कैंडिडेट्स को tier 2 exam देनी होगी. एप्लीकेशन फीस ₹100 है. हर साल करीब 20 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं. कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद ही सेलेक्शन होता है.

पेपर पेटर्न कैसा होता है

SSC CGL TIER 1 Exam 1 घंटे की होती है और एग्जाम ऑनलाइन लिया जाता है. Tier 2 exam में 3 पेपर होते हैं, जिनकी ड्यूरेशन ऐसी होगी. 150 मिनट का paper 1 होगा, 120 मिनट का paper 2 होगा, 120 मिनट का paper 3 होगा. परीक्षा इंग्लिश और हिंदी मीडियम होगी.

इन विभागों में नियुक्ति

  • डिपार्टमेंट पद का नाम
  • इंडियन ऑडिट एंव अकाउंट डिपार्टमेंट असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • रेलवे मंत्रालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • विदेश मंत्रालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • AFHQ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • अन्य विभाग और संगठन असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेट
  • CBDT GST इंस्पेक्टर, प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर इंस्पेक्टर
  • प्रवर्ततन निदेशालय राजस्व विभाग सहायक प्रवर्तन अधिकारी
  • CBI सब इंस्पेक्टर
  • केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंस्पेक्टर (SI)/ सब इंस्पेक्टर (ASI)
  • इंडियन कोस्ट गार्ड इंस्पेक्टर
  • NCLAT असिस्टेंट
  • NHRC रिसर्च असिस्टेंट
  • ऑफिसर C& AG डिवीजनल अकाउंट
  • NIA सब इंस्पेक्टर
  • M/O Statistics & Program Implementation जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (JSO)
  • Registrar General of India Statistical Investigator Grade II
  • Offices under C&AG ऑडिटर
  • अन्य मंत्रालय और विभाग अकाउंट/ जूनियर अकाउंट
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/ अपर डिवीजन क्लर्क
  • सेंट्रल गर्वनमेंट ऑफिसर सीनियर सेक्ट्रेरिएट असिस्टेंट
  • CBIC टैक्ट असिस्टेंट
Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button