Stock Market Holidays: मार्च में कौन कौन से दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, यहां देखे छुट्टियों का पूरा ब्योरा
Stock Market News Update - News Watch India
Stock Market Holidays: शेयर बाजार में मार्च के महीने में कुल 3 दिन बंद रहने वाला है। मार्च में महाशिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे आदि की छुट्टियां पड़ रही हैं। पिछले साल दिसंबर में जारी एनएसई सर्कुलर के मुताबिक, 2024 में कुल 14 व्यापारिक छुट्टियां हैं। इनमें से 5 छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी।
शेयर बाजार में इस महीने काफी तेजी देखने को मिली है। अब फरवरी का महीना खत्म होने वाला है। कुछ दिन बाद मार्च महीने की शुरुआत हो जाएगी। मार्च महीने में शेयर बाजार में कई छुट्टियां पड़ रही हैं। इन तारीखों पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दौरान बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस साल जनवरी महीने में शेयर बाजार एक दिन बंद रहा था। वहीं फरवरी के महीने में शेयर बाजार में कोई छुट्टी नहीं है। मार्च के महीने में होली का त्योहार भी है। ऐसे में शेयर बाजार बंद रहने वाला है। देश में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सरकारी छुट्टियों वाले दिन कारोबार बंद रखते हैं। बीते साल दिसंबर में जारी हुए एनएसई के सर्कुलर के मुताबिक 2024 में कुल 14 ट्रेडिंग छुट्टियां हैं। इनमें पांच छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी। आईए आपको बताते हैं कि मार्च के महीने में किन तारीखों पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है।
Read: Business News | Share Market Holidays in March 2024 – NWI
मार्च में इन तारीखों पर बंद रहेगा Share Market
शेयर बाजार मार्च के महीने में 3 दिन बंद रहने वाला है। मार्च में तीन छुट्टियां पड़ रही हैं। इसमें 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा 25 मार्च सोमवार को होली और 29 मार्च शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है। इस दौरान एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) इंडेक्स पर इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। पिछले साल यानी 2023 में शेयर बाजार में 16 छुट्टियां रही थीं।
इस साल इतने दिन बाजार बंद रहेगा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें नए साल (new year) की छुट्टियों के बारे में बताया गया है. इसके तहत किस दिन छुट्टी है और वीकेंड पर पड़ने वाली छुट्टी का विवरण भी दिया गया है. इसमें लॉन्ग वीकेंड की भी जानकारी दी गई है. सर्कुलर के मुताबिक, नए साल यानी 2024 में कुल 19 छुट्टियां हैं। इनमें से 14 छुट्टियां कार्य दिवस पर हैं। बाकी 5 शनिवार या रविवार को कुल 7 लंबे वीकेंड हैं। 11 अप्रैल ईद, 17 अप्रैल रामनवमी, 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 17 जून बकरीद, 17 जुलाई मुहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (independence day), 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती (mahatma gandhi jayanti), 1 नवंबर दिवाली, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती (gurunanak jayanti) और 25 दिसंबर क्रिसमस (christmas day) पर शेयर मार्केट बंद रहेगा।