ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Sub inspector shot in Kashmir : पुलवामा में आतंकियों ने किया पुलिस सब इंस्पेक्टर को गोलियों से भूनकर हत्या

Sub inspector shot in Kashmir : पुलवामा के पांपोर इलाके में बीते दिन शुक्रवार को देर रात आतंकवादियों ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकवादियों ने उस समय सब इंस्पेक्टर पर हमला किया जब वो अपने खेतों में काम कर रहे थे।

मौके से पुलिस की टीम को पिस्तौल राउंड के दो खाली खोल बरामद हुए हैं। आतंकवादियों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर के दिल के पास दो गोलियां मारी हैं। मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान फारूक अहमद मीर पुत्र अब्दुल गनी मीर के तौर पर हुई।

रिपोर्टस के अनुसार फारूक खेतों में जाने के लिए शुक्रवार की शाम को तकरीबन आठ बजे निकले थे। हालांकि देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उनका तलाश करना शुरू कर दिया। इस बीच उनका शव खेत में पड़ा मिला।

ये भी पढ़ें : UP Board Result: आज यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं रिलज्ट जारी, जानें कहां से देख सकेंगे अपना परीक्षा परिणाम?

मामले को लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर जाकर छानबीन की तो मृतक की छाती पर गोलियों के निशान मिले । जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच मौके से दो खाली खोल भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या की इस वारदात के पीछे आतंकी संगठन का हाथ है या यह हत्या है इसका पता लगाया जा रहा है। इस बीच सब इंस्पेक्टर फारूक को शनिवार को बटालियन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button