Entertainment News Update Today Hindi: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का प्रीमियर 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रीलिज हुआ था। इससे ही सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो में वापसी की थी। इसे लोग ज्यादा पसंद नहीं कर रहे थे जिससे इसकी रेटिंग दिन पर दिन गिरती जा रही थी। फिर खबर आई कि पहला सीजन अब खत्म हो गया है। मतलब उसके पहले सीजन की शूटिंग खत्म हो गई है। जल्द ही इसका दूसरा सीजन आने वाला है। जहां कुछ लोग इसकी रैप-अप की न्यूज से दुखी हैं तो वहीं इसके विपरीत कॉमेडियन सुनील पाल खुश हैं। सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शोयर किया है, जिसमें वह कपिल को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि सुनील पाल ने प्रीमियर से पहले भी एक विडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कपिल से शो न करने की अपील की थी। अब उन्होंने इसके बंद होने पर खुशी जताई है और कहा कि अच्छा है कि ये शो बंद हो रहा है, उन्होंने वीडियो बनाकर कहा था कि अब ये अफवाह है या सच्चाई कि ये बंद हो रहा है मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है।
सुनील पाल ने कपिल के शो के बंद होने पर जताई खुशी
सुनील पाल ने कहा, ‘ये अच्छा है कि कपिल का शो ख़त्म हो रहा है. क्योंकि आप नेटफ्लिक्स ओटीटी कलाकार नहीं हैं। आप टीवी के घरेलू कलाकार हैं। कपिल भाई आप बहुत पसंद किए जाते हो। अचानक से नेटफ्लिक्स पर जब आपके शो के आने की घोषणा हुई थी, हम सब बड़े चिंतित थे कि कैसे होगा। क्योंकि वहां तो अलग तरह का कंटेंट चलता है। वल्गर कंटेंट, डबल मीनिंग कंटेंट, गाली गलौज, न्यूडिटी, गंदगी, वहां का वही हीरो ठीक होता है, जो हीरोटिक होता है। तो वो सब चीजें चलने वाली थीं और उसमें आपका ये सुपरहिट कॉमेडी शो। नेटफ्लिक्स को टैलेंटेड लोग नहीं चाहिए। उन्हें गाली गलौच वाले चाहिए। वहां जाकर अपना अपना कदम थोड़ा गलत कर लिया लेकिन कोई बात नहीं।’
कपिल का शो टीवी पर देखना चाहते हैं सुनील पाल
सुनील पाल ने आगे कहा, हम आज भी आपसे उतना ही प्यार करते हैं। मैं आपके शो का बहुत बड़ा दर्शक हूं। आज भी मैं आपके शो के कई सारे वीडियोज देखता रहता हूं। आप वापस आ जाइए। टीवी के चैनल पर ही आपकी इमेज बहुत अच्छी बनेगी। सुनील पाल ने ये भी कहा कि मैं बाकियों कास्ट से भी अपील करुंगा कि आप अगर कपिल शर्मा में दिख रहे हैं तो दूसरे शोज में ज्यादा ना दिखें। आप यहां भी कॉमेडी करेंगे, वहां भी कॉमेडी करेंगे तो ऐसे में पब्लिक का ध्यान बंट जाता है। थोड़ा ध्यान दीजिए। आप भरपूर पैसा कमाते हैं। अच्छा पैसा कमाते हैं।’
सुनील पाल ने राइटर्स को ‘नल्ले’ कहा
सुनील पाल ने बोले, ‘मुझे पता है कि आप लोग अब टाइपकास्ट हो चुके हो। आपको लोग अब औरत के ही रूप में देखना चाहते हैं। टीवी पर ये शो आता है तो एकदम घर जैसा लगता है। अगर ये शो दोबारा टीवी पर आ जाए तो मैं बहुत खुश होऊंगा। आप कुछ अच्छे लोगों को लाइए शो में। अच्छे गेस्ट्स लाइए। अच्छे लेखक लाओ। अधिकांश लेखक मूर्ख हैं। सभी लेखक बेवकूफ हैं। वह बाहर जाकर खुलेआम कहते हैं कि वह कपिल का शो लिखते हैं। लेकिन सब उल्लू के पट्ठे हैं। नेटफ्लिक्स पर ये शो बंद हो रहा है। दुख हो है लेकिन अच्छा ही हो रहा है क्योंकि ये प्लेटफॉर्म आपको डिजर्व नहीं करता है। आप बहुत बड़े आर्टिस्ट हो।’