Swara Bhaskar On Bakrid: स्वरा भास्कर एक पोस्ट की वजह से हुई ट्रोल, लोगों ने कही बड़ी बात
Swara Bhaskar got trolled because of a post
Swara Bhaskar On Bakrid: 17 जून यानी आज के दिन भारत सहित दुनिया के कई देशों में बकरीद मनाया जा रहा है। इसी मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने फैंस को ईद की बधाई दी। इसी बीच Swara Bhaskar अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। वैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। इसी बीच ईद के दिन लोगों के निशाने पर आ गई हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर को एक फ़ूड व्लॉगर की एक्स पोस्ट को री शेयर करना भारी पड़ गया है। नलिनी उनागर नाम की एक फूड ब्लॉगर ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया है उन्होंने खाने की एक शाकाहारी थाली दिखाई दे रही है। उन्होंने लिखा कि, ”मुझे शाकाहारी होने पर गर्व है। मेरी थाली आंसू, क्रूरता से मुक्त है।”
इस पोस्ट को स्वरा भास्कर ने अपने एक्स हैंडल से रीशेयर किया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने शाकाहारी लोगों को निशाना बनाया है लेकिन बदले में वह खुद निशाने पर आ गई हैं। उन्हें लोगों ने जमकर लताड़ा है, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ”ईमानदारी से कहूं तो मैं शाकाहारियों की इस बात को समझ नहीं पाती हूं साथ ही कहा कि आपका पूरा आहार बछड़े के मां के दूध से बना है। गायों को जबरन गर्भवती करके, फिर उन्हें उसके बच्चों से दूध चुरा कर आपका खाना बनता है”। इसके अलावा जो जड़ वाली सब्जियां आप लोग खाते हैं, इस वजह से पूरा पौधा खत्म हो जाता है अच्छा होगा कि आप रिलैक्स करें क्योंकि आज बकरीद है।
स्वरा की इस एक्स पोस्ट ने पूरे सोशल मिडीया को हिला दिया है उसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर स्वरा की क्लास लगा डाली। उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि, ”जड़ वाली सब्जियां आंसू तो नहीं बहाती हैं लेकिन उम्मीद है कि आप यह अच्छी तरह से जानती हैं कि जड़ वाली सब्जियां काटने से पहले वो डरते नहीं हैं।” तो वहीं दूसरे ने लिखा कि ”ऐसा लगता है कि आपकी समझदारी छुट्टी पर चली गई है जिस वजह से आप ऐसी बातें कर रही हैं”।