आगरा। थाना न्यू आगरा में आभूषणों का कारोबार करने वाले एक व्यापारी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने यहां काम करने वाले चांदी कारीगर को तालिबानी सजा देते हुए उसकी जमकर पिटाई की। व्यापारी को उस पर चांदी की चोरी करने का शक था। इस मामले में थाना न्यू आगरा में मुकद्दमा दर्ज कराया है।
पीड़ित रंजीत कुमार का कहना है कि वह जिन कारोबारी के यहां काम करता था, वहां उसके मालिक ने उसे बुलाय और उस पर चांदी की चोरी का आरोप लगाकर उसे हद दर्जे की यातनाएं दीं। उसका यह भी आरोप है कि मालिकों ने जबरन कैमरे पर उसे चोरी कबूल करने के लिए दबाव बनाया। इतना ही नहीं चोरी कबूल नहीं करने पर चांदी कारीगर को जातिसूचक गालियां देते देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढेंःमुस्लिम युवती से प्रेम की सजाः प्रेमिका के परिजनों ने सुनील की हत्या कर शव आम के पेड़ पर लटकाया
इस मामले में पुलिस अधीक्षक शहर विकास कुमार का कहना है कि रंजीत कुमार नाम के युवक ने अपने मालिक पर चांदी चोरी करने के शक में उसकी पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस पीड़ित द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
….