TN SSLC Result 2023 Out: जैसे ही तमिलनाडु SSLC ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये. बोर्ड की और जारी परिणाम में टोटल छात्रों में से 91.39% फीसदी यानी 8,35,614 ने परीक्षा पास की है पास होने वाले बच्चे खुशी से झूम उठे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
जिसमें 94.66% यानि 4,30,710 छात्राएं पास हुईं. जबकि छात्रों का कुल पास प्रतिशत 88.16% फीसदी रहा है यानी कि 4,04,904 लड़के पास हुए हैं. तमिलनाडु सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (TN SSLC) एग्जामिनेशन 2023 अपना रिजल्ट बोर्ड की अपनी वेबसाइट tnresults.nic.in पर अपलोड किया.
ऐसे करें अंक तालिका डाउनलोड ?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in या tnresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर मौजूद ‘टीएन एसएसएलसी, एचएसई+1 रिजल्ट’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
फिर मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करें.
फिर TN परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब अपने रिजल्ट को चेक करें.
आगे के यूज के लिए प्रिंट आउट ले, डाउनलोड हेने के बाद
TN SSLC Result 2023 10वीं का रिजल्ट SMS के जरिए भी देखा जा सकता है। छात्र अपना रोल नंबर TNBOARD10 लिखें और 09282232585 या 09282232585 पर भेज कर अपने प्राप्त अंकों का पता लगा सकते हैं. एक बार परिणाम जारी होने के बाद, छात्रों को एसएमएस (SMS) के माध्यम से अपने स्कोर प्राप्त होंगे.
Tamil Nadu(TN) 10वीं के पास प्रतिशत पिछले 5 वर्षों में
2022: 90.1% छात्र पास हुए
2021: 100%
2020: 100%
2019: 95.2%
2018: 94.5%
दरसल, तमिलनाडु बोर्ड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (HSE) 2023 के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. क्लास 12 की परीक्षा 13 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक हुई थी. तमिलनाडु SSLC ने बोर्ड के परीक्षा में कुल 8,03,385 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.03 प्रतिशत रहा है, जो पिछले वर्ष के 93.76 प्रतिशत से अधिक है.लड़कियों का पास कुलसप्रतिशत 96.38 फीसदी और जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91.45 फीसदी दर्ज किया गया है.
Read Also: बड़ा झटका! 31 मई तक कर लें Amazon से शापिंग, नही तो पछताएंगे