खेलट्रेंडिंगन्यूज़

वर्ल्डकप से पहले कंगारुओं को पस्त करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए दोनों देशों की POSSIBLE प्लेइंग 11

World Cup 2023: एशिया कप को जीतने के बाद अब भारत की नजर वर्ल्ड कप 2023 पर हैं। टीम इंडिया वर्ल्ड कप (World Cup) को जीतने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। एशिया कप को जीतकर टीम इंडिया ने ये तो दिखा दिया की टीम वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरीके से तैयार है। लेकिन आज टीम के सामने कंगारुओं को हराने की चुनौती होगी। चूंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद मजबूत मानी जा रही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकालबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। जो कि 1.30 बजे शुरू होगा। जबकि दोपहर 1.00 बजे टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आएंगे।

World Cup 2023

Read: World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री, केएल राहुल को बनाया गया कप्तान!

World Cup से पहले तैयारियों को परखने का आखिरी मौका

भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप (World Cup) की तैयारियों को परखने का आखिरी मौका होगा। बता दें कि इस मैदान पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 साल बाद खेलने उतरेगी।

दिग्गजों को आराम, युवाओं को मौका

वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले टीम के 5 दिग्गज खिलाड़ियों को पहले दो मैचों में आराम दिया गया है। जिनमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, किंग कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (Axar Patel) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं। सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से इन पांचों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

इंडिया VS ऑस्ट्रेलिया ‘हेड टू हेड’

वनडे में हेड टू हेड आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से काफी मजबूत मानी जाती है। दोनों टीमों के बीच में अभी तक 14 सीरीज खेली गई हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 सीरीज अपने नाम की हैं। जबकि 6 सीरीज में भारतीय टीम को जीत मिली है। भारतीय सरजमीं पर 11 सीरीज खेली गईं, जिसमें 6 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी हुई जबकि 5 सीरीज में भारत को जीत मिली है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी साल मार्च में सीरीज खेली गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से जीती थी।

World Cup 2023

राहुल कप्तान, गिल पर रहेंगी नजरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। केएल की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक 7 वनडे खेली है। जिसमें टीम को 4 में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साल 2023 में वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल इंडिया के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं।

आर.अश्विन की टीम में होगी वापसी

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंदन अश्विन की टीम में वापसी हुई है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे, साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन का बचाव भी किया ही।

स्टार्क और मैक्सवेल नहीं खेलेंगे

दरअसल, वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम टीम वर्ल्ड कप के 14 खिलाड़ी और 6 एक्स्ट्रा प्लेयर्स के साथ सीरीज खेलने के लिए भारत आई है।पहले वनडे में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल इंजरी की वजह से नहीं खेलेंगे। उनकी जगह स्पेंसर जॉनसन और मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।

World Cup 2023

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwain), मोहम्मद शमी (Shami), जसप्रीत बुमराह (Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj).

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (Pat Cummins) (कप्तान), डेविड वॉर्नर ( David Warner), मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) , स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एडम जंपा (jampa), जोश हेजलवुड/ स्पेन्सर जॉनसन और एश्टन एगर।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा(captain), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज (Mohd. Siraj), मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur).

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

Pat Cummins (captain), Sean Abbott, Ashton Agar, Alex Carey, Nathan Ellis, Cameron Green, Aaron Hardie, Josh Hazlewood, Travis Head, Josh Inglis, Mitchell Marsh, Glenn Maxwell, Tanveer Sangha, Steve Smith, Mitchell Starc, Marcus Stoinis, David Warner, Adam Zampa.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button