ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़

कम बजट वालों के लिए ये रहे दमदार फीचर वाले 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में जीतेंगे सबका दिल

Best 5G smartphones: अगर आप एक नया 5G स्मार्टफोन (5G smartphone) खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। Realme से लेकर Motorola तक कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने कम बजट में बढ़िया स्मार्टफोन पेश किए हैं।

best 5g smartphones

Read: iPhone यूजर्स हो जाएं तैयार! आज रिलीज होगा iOS 17 अपडेट | Technology News in Hindi

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 5 न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन (5G smartphone) की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें अगस्त और सितंबर में लॉन्च किया गया है। यदि आपका बजट भी 15 हजार रुपये तक है तो हम आपको यहां कुछ ऑप्शन बता रहे हैं। आप इनमें से कोई एक अपने लिए लें सकते हैं।

Realme Narzo 60X 5G (शुरुआती कीमत- 11,999)

Realme Narzo 60X 5G

रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 6 सितंबर को Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन (5G smartphones) लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को Next-Gen Street Photography Mode के साथ लाया गया है।

प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6100+ Processor रैम और स्टोरेज- 4GB, 6GB रैम, 64GB, 128GB स्टोरेज डिस्प्ले-6.72 इंच फुल एचडी+ IPS LCD बैटरी-5000 mAh, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कैमरा- 50MP + 2MP बैक 8MP फ्रंट।

Moto G14 (शुरुआती कीमत- 9,999) – 5G Smartphone

Moto G14 - 5g smartphones

मोटोरोला (Motorola) ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कम बजट में Moto G14 स्मार्टफोन बीते महीने अगस्त में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को G13 के सक्सेसर के रुप में लॉन्च किया गया है।

प्रोसेसर- T616 Processor रैम और स्टोरेज- 4 GB रैम 128GB स्टोरेज डिस्प्ले-6.5 इंच फुल एचडी+ बैटरी-5000 mAh कैमरा- 50MP + 2MP बैक 8MP फ्रंट।

Vivo T2x 5G (कीमत 14,990) – 5G Smartphone Prices

Vivo T2x 5G

Vivo T2x 5G की कीमत 14,990 रुपये है फोन में 4GB रैम और 128GB वेरिएंट दिसा जाएगा। स्मार्टफोन में 6.58 इंच की FHD प्लस डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, MediaTek Dimensity 6020 SoC और 5000 MaH की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा (Dual camera) सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है।

Nokia G42 5G (शुरुआती कीमत- 12,599)

Nokia G42 5G

नोकिया ने 11 सितंबर को भारतीय यूजर्स के लिए Nokia G42 5G (5G smartphones) को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 480+ रैम और स्टोरेज- 11GB रैम (6GB RAM + 5GB वर्चुअल रैम), 128GB स्टोरेज डिस्प्ले- 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले बैटरी-5000 mAh कैमरा- 50MP + 2MP+2MP बैक 8MP फ्रंट।

Poco M6 Pro 5G (शुरुआती कीमत- 10,999)

Poco M6 Pro 5G

पोको ने भारतीय ग्राहकों के लिए 15 हजार से कम में Poco M6 Pro 5G बीते महीने ही लॉन्च किया है। इस महीने कंपनी ने POCO M6 Pro 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है।

प्रोसेसर- Snapdragon 4 Gen 2 Processor रैम और स्टोरेज- 4GB, 6GB रैम, 64GB, 128GB स्टोरेज डिस्प्ले-6.79 इंच फुल एचडी+ बैटरी-5000 mAh कैमरा- 50MP + 2MP बैक 8MP फ्रंट ।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button