Cricket World Cup 2023: आज दोपहर 2 बजे जब भारतीय क्रिकेट टीम धर्मशाला में उतरेगी, तो टीम इंडिया 2019 को याद करेगी। याद करेगी उस क्षण को जब पूरा हिंदुस्तान रोया था, जब भारत के कप्तान विराट कोहली राए थे, जब महेंद्र सिंह धोनी की आंखों में आंसू थे। हर हिंदुस्तानी के दिल में दर्द था और वर्ल्ड कप को खोने का अफसोस भी था। हर हिंदुस्तानी ने लाखों दुआएं की थी,मन्नतें मांगी थी….लेकिन फिर भी हिंदुस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वैसे तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के खेलने का अंदाज जुदा है। एक ओऱ भारत के कप्तान रोहित शर्मा होते हैं तो वहीं दूसरी ओर ट्रेंट बोल्ट.. दोनों ही टीमें विश्व कप 2023 में जीत के रथ पर सवार है। दोनों ही टीमों के सामने अभी तक कोई भी टीम टिक नहीं पाई है। दरअसल आपका बता दें कि ये मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। धर्मशाला के खूबसूरत मैदान में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो फैंस का जोश और जूनून देखने लायक होगा। वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों नेअब तक अपने चारों मैच जीते हैं, प्वाइंट टैली में बेहतर रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड नंबर एक पर है। जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है, अब तक विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से न्यूज़ीलैंड 5 मैच जीता है। जबकि 3 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है
Also Read: Latest Hindi News Cricket | Cricket Samachar Today in Hindi
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों की चोट ने कप्तान रोहित और टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी है, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या आज का मैच नहीं खले पाएंगे
टीम इंडिया की तरफ से कहा गया कि ‘हार्दिक हमारे अहम खिलाड़ी है और उनके होने से टीम को संतुलित करने में मदद मिलती है। लेकिन वह इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे, इसलिए हमें इसे ध्यान में रखते हुए बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन बनाना होगा’ तो वहीं दूसरी ओर सूर्य कुमार यादव भी मैच प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं, जबकि प्रैक्टिस सेशन में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया है। हालांकि सूर्य कुमार यादव और ईशान के खेलने या नहीं खेलने को लेकर अपडेट नहीं आया है। लेकिन तीन खिलाड़ियों का एक साथ चोटिल हो जाना कहीं ना कहीं टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है। आज भारत का मुकाबला भी न्यूजीलैंड की टीम से है। वो टीम जिसने हर बार हिंदुस्तान को जख्म दिया है। जिसने हर बार भारत को हराया है…जिसने कई बार भारत के हाथ से ट्रॉफी छीनी है। आज भारत के पास अच्छा खासा मौका है, कीवियों को हराने का और बदला लेने का।
Read More: Latest Hindi News Lifestyle | Lifestyle Samachar Today in Hindi
दरअसल आपको बता दें कि धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच में पिच की भूमिका भी बेहद अहम होगी। धर्मशाला के इस मैदान पर ओस बहुत बड़ा फैक्टर होगा, शाम के वक्त मैदान गीला हो सकता है, बॉल पकड़ने में दिक्कत हो सकती है, लिहाजा जो भी कप्तान टॉस जीतेगा लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगा ।धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई वाले पेस अटैक का सामना करने की चुनौती भारतीय टॉप आर्डर के सामने होगी।धर्मशाला में टीम इंडिया अगर आज न्यूजीलैंड को हरा देती है तो ये ICC टूर्नामेंट में 20 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी पहली जीत होगी
इसी ICC इवेंट में जब भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से जीती थी तो विराट कोहली 14 साल के थे, रोहित शर्मा 16 साल के थे, महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर देश के लिए नहीं खेले थे, वो साल 2003 था, भारतीय टीम इसी इतिहास को बदलने मैदान पर उतरेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पॉसिवल प्लेइंग 1
रोहित शर्मा (captain), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल ,श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, (wicket kipper), ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ प्लेइंग-11
डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।