नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी के थाना नंदनगरी क्षेत्र में दूसरे समुदाय के लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। हत्यारों के मुस्लिम होने के कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। दोनों गुटों के लोगो के आमने सामने होने से मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि थाना नंदनगरी क्षेत्र के सुंदरपुरी में शनिवार देर शाम मनीष की बिलाल, फैजान व आलम ने चाकुओं से गोदकर मार डाला। मनीष एक साल पूर्व हुए हत्या प्रयास के मामले में गवाह था।
हत्यारे मनीष पर अदालत में गवाही न देने पर जोर दे रहे थे। लेकिन वह गवाही देने पर अड़ा था। इस कारण उसकी हत्या की गयी है।उत्तर पूर्वी जिले के जिला उपायुक्त संजय कुमार का कहना है कि मनीष की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनीष की हत्या रंजिश में की गयी है।
यह भी पढेंः शनिदेव मंदिरः जहां बड़े अधिकारियों और मंत्रियों का प्रवेश वर्जित है !
एक साल पहले कासिम व मोहसिन नामक बदमाशों ने एक युवक पर जान लेवा हमला किया था। इस मामले में मनीष गवाह था। इस मामले की अदालत में 28 सितंबर को तारीख थी।
बिलाल, फैजान व आलम ने मनीष को गवाही देने से रोका था। उन्होने धमकी दी थी कि यदि वह तारीख पर अदालत में गया तो उसकी हत्या कर देंगे। इसके बावजूद मनीष अदालत में गया था। इसी बात से नाराज होकर मनीष की हत्या की गयी है।