श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और सुरक्षा बलों का आतंकवादियों के खिलाफ ‘आपरेशन आल आउट’ जारी है। पिछले 12 दिनों में अब तक 14 आतंकवादी ढेर किये जा चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार की रात सुरक्षा बलों ने शोपिया ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गये आतंकवादियों में एक आतंकवादी गैर कश्मीरी हिन्दू बैंक मैनेजर विजय कुमार का कातिल था।
सुरक्षा बलों ने तीन और आतंकवादियों के छिपे होने वाले स्थान को घेर रखा है और उनके सफाये के लिए मुठभेड़ जारी है। इन आतंकवादियों में एक आतंकवादी 31 मई को कुलगामा के गोपालपोरा स्थित सरकारी हाईस्कूल में हुई हिन्दू शिक्षिका रजनी बाला की हत्या में शामिल बताया गया है।
ये भी पढ़ें- बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह एके-47 मामले में दोषी करार, 21 जून के सुनायी जाएगी सजा
मुठभेड़ में मारे गये एक आतंकवादी की पहचान जान मोहम्मद लोन के रुप में हुई है। जान मोहम्मद ने 2 जून को कुलगामा के मोहनपोरा स्थित बैंक में घुसकर उसके मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ के रहने वाले थे।
इससे पहले आतंकवादियों ने 12 मई को दिन दहाड़े बडगाम में तहसील में घुसकर वहां तैनात राजस्व अधिकारी पंड़ित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुरक्षा बलों के हाथों राहुल भट्ट की हत्या करने वाला आतंकवादी भी घटना के कुछ ही दिन बाद मुठभेड में मारा गया था।