मोस्ट वॉन्टेड आतंकी( Terrorists Lakhbir Singh) की जानकारी देने के लिए NIA ने 15 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है कनाडा में रह रहे पंजाब के आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा की गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने वाले को 15 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा लखबीर सिंह संधू पंजाब में एक आतंकी मामले में वांछित है| एजेंसी के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘लांडा की गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने वाले को 15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
पंजाब में तरन तारन के निवासी लखबीर सिंह संधू (Terrorists Lakhbir Singh Sandhu) के बारे में बताया जाता है कि वह कनाडा के अल्बर्टा में एडमोंटन में रहता है संधू 2022 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर ग्रेनेड हमले से जुड़े एक मामले में एनआईए(National investigation agency) को तलाश है| NIA ने 2022 में इस मामला तब दर्ज किया था जब पता चला कि विदेश में स्थित आतंकवादी संगठन और आतंकवादी तत्व लक्षित हत्याओं तथा हिंसक आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए देश के उत्तरी राज्यों में संचालित संगठित आपराधिक गिरोहों के सरगना और सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं
देश के कई हिस्सों में अवैध गतिविधियों में शामिल
आगे पूरी खबर.Horrific Road Accident: बारात से लौटते समय दो कारें आपस में भिड़ीं, पांच लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के मुताबिक यह पता चला था कि आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, आईईडी की तस्करी में शामिल है. लांडा के खिलाफ NIA ने 20 अगस्त को एक केस दर्ज किया था, जिसमें आईपीसी (IPC)की विभिन्न धाराओं सहित यूएपीए (UAPA)की धारा 17, 18, 18-बी और 38 भी लगाई गई है, जहां वह देश के कई हिस्सों में अवैध गतिविधियों में शामिल पाया गया है.