ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Kanpur Dehat News: न्यायालय को किया गुमराह, 28 से ज़्यादा मुकदमे वाला  हिस्ट्रीशीटर को शासकीय अधिवक्ता ने  बना दिया शरीफ नागरिक

कानपुर देहात (Kanpur Dehat News) में शासकीय अधिवक्ता का काला कारनामा सामने आया है दरअसल एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पर 28 से ज़्यादा गौ हत्या, गैंगरेप गैंगेस्टर ऐक्ट हत्या का प्रयास और रंगदारी जैसे गंभीर धा राओं में मुकदमे दर्ज थे लेकिन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध केस लड़ रहे शासकीय अधिवक्ता ने ऐसी गुलाटी मारी की 28 से ज़्यादा मुकदमे वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एक शरीफ आदमी बन गया कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की न्यायालय से क्राइम कुंडली ही गायब हो गयी क्योंकि गेम प्लानर सरकारी वकील साहब जो थे 

कानपुर देहात (Kanpur Dehat News) में शासकीय अधिवक्ता राजू पोरवाल ने जादूगर की शक्ल एख्तियार कर ली है ये बात हम नही कह रहे है बल्कि हालात बयान कर रहे है दरअसल अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा इलाके में रहने वाला शमीम उर्फ हीरो कुख्यात अपराधी है उस पर वर्तमान समय में गौ हत्या,लूट गैंगेस्टर, गैंगरेप हत्या का प्रयास रंगदारी जैसे गंभीर धाराओं में 28 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज है शमीम उर्फ हीरो हिस्ट्रीशीटर है और उसकी हिस्ट्रीशीट नम्बर 127 A है इतना ही नही अकबरपुर पुलिस कुख्यात अपराधी शमीम उर्फ हीरो का हाफ एनकाउंटर भी कर चुकी है बावजूद इसके शासकीय अधिवक्ता ने न्यायालय में हिस्ट्रीशीटर शमीम उर्फ हीरो को न्यायालय के दस्तावेज़ों में निर्दोष बेगुनाह साबित कर दिया जबकि पुलिस रिकॉर्ड बयान कर रहा है कि हिस्ट्रीशीटर शमीम हीरो समाज के लिए खतरा है

ये भी पढ़े… BJP Foundation Day: 43 साल पहले बनी पार्टी कैसे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई? 

शासकीय अधिवक्ता राजू पोरवाल द्वारा न्यायालय में पेश की गयी शमीम उर्फ हीरो की फर्जी रिपोर्ट के दम पर शमीम उर्फ हीरो को गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमो में ज़मानते मिलती चली गयी सन 2018 में शमीम उर्फ हीरो पर तकरीबन 40 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे और अब महज़ 33 मुकदमे चल रहे है वो भी पुलिस रेकॉर्ड में न्यायालय में तो सरकारी वकील राजू पोरवाल द्वारा प्रस्तुत किये गए दस्तावेज़ों में तो शमीम उर्फ हीरो सम्मानित नागरिक है उस पर कोई भी आपराधिक मामला नही दर्ज है खास बात ये की सबकुछ जानते हुए भी जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन सरकारी वकील राजू पोरवाल पर कोई कार्यवाही नही कर रही है और डीएम नेहा जैन द्वारा सरकारी वकील राजू पोरवाल पर कार्यवाही ना करने की वजह बतायी जा रही है कि शासकीय अधिवक्ता राजू पोरवाल विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष है और हाल ही में डीएम नेहा जैन के बच्चे द्वारा देवी देवताओं की तस्वीर अंकित केक काटने के मामले को तूल देने वाला वीएचपी गौ रक्षा प्रमुख आदित्य शुक्ला ने विरोध किया था लिहाज़ा राजू पोरवाल ने उन्हें संगठन से कार्यमुक्त कर दिया कहा ये भी जा रहा है कि शासकीय अधिवक्ता राजू पोरवाल सपा के पुराने सदस्य है

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button