ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Central Governemnt: केंद्रीय कर्मचारियों  के लिए DA को लेकर आई  सरकार की तरफ से बडी खुशखबरी

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए की सरकार की तरफ से बड़ी खबर आई है. केंद्र सरकार (Central Governemnt) की तरफ से महंगाई भत्ते (DA Hike Calculation) को लेकर एक और नया अरडेट आया है मार्च मे DA बढने के बाद अब जुलाई महीने में कर्मचारियों के DA में इजाफा किया जाएगा, लेकिन इस बार DA की कैलकुलेशन (DA Calculation) में बदलाव किया जा सकता है. इस समय पर केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 42 % महंगाई भत्ता मिल रहा है. सरकार ने मार्च महीने में ही डीए में 4 % का इजाफा कर दिया है, लेकिन अब जुलाई महीने में डीए (Dearness allowance)कैलकुलेशन में बड़ा बदलाव आ सकता है

आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग के स्तर को बेहतर बनाने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है. देश भर में बढ़ती महंगाई की वजह से सरकार साल में 2 बार DA को रिवाइज करती है. इससे कर्मचारी के उनके  रहन-सहन के स्तर में भी सुधारने के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनधारकों को महंगाई राहत (Dearness relief) दिया जाता है

सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी कैलकुलेशन के लिए कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ते (DA) की कैलकुलेशन करना होगा. बता दें अगर किसी भी कर्मचारी की मिनिमम बेसिक सैलरी 25,000 रुपये है तो फिर उसका महंगाई भत्ता 25,000 का 34 % होगा.  यानी यह करीब 8500 रुपये होगा. बता दें यह सिर्फ एक उदाहरण है. इसी तरह बाकी सैलरी स्ट्रक्चर (basic salery)  वाले भी अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से इसे कैलकुलेट(calculate) कर सकते है

ये भी पढ़े… BJP News: जेल में बंद सिसोदिया को बीजेपी ने लिया आड़े हाथ, सिर्फ इस वजह से खेल रहे हैं चिठ्ठी वाला खेल!

श्रम मंत्रालय (Labour minitry) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से DA कैलकुलेशन के फॉर्मूले में बदलाव किया गया था. श्रम मंत्रालय ( Ministry of Labour & Employment)ने महंगाई भत्ते के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया और मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की. श्रम मंत्रालय(Ministry of Labour & Employment) ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह ली.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button