Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशक्राइम

Latest Crime News fatehpur up: फतेहपुर के बिकौरा मजरे गुरुवल गांव में फंदे पर दंपत्ति के शव को लटके हुए पाया गया

Latest Crime News fatehpur up: फतेहपुर के किशनपुर थाने के बिकौरा मजरे गुरुवल गांव में उस वक्त संसनी फैल गई, जब संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर दंपत्ति के शव को लटके हुए पाया गया। शव मिलने से हर तरफ हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि दो दिन बाद दंपत्ति की मैरिज एनिवर्सरी थी, अपनी पहली एनिवर्सरी की वजह से ही पति नासिक से वापस घर आया था। रात में खाना खाने के बाद दंपत्ति अपने कमरे में सोने चले गए, वहीं सुबह जब काफी देर तक वो दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो परिजनों ने खुद अंदर जाकर देखा तो दोनो के शव एक ही फंदे पर लटके हुए थे।

दोनों की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया था। बता दें कि लवलेश यादव की शादी 28 मई 2023 को असोथर थाना क्षेत्र के कटरा गांव की आरती देवी के साथ हुई थी, दंपत्ति की मौत की सूचना दोनो ही परिवार वालों को दी गई, जिसके बाद कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया।

बतादें कि कमरे के भीतर पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर दोनों ही शव लटके हुए थे, दोनों ही परिवार के लोगों की सहमति से शवों को बगैर पुलिस को दिए अंतिम संस्कार करने का फैसला किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है।

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button