ट्रेंडिंगबॉलीवुडमनोरंजन

‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक, टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने दिए रिएक्शन

The Vaccine War’ Movie : कोरोना की त्रासदी को सभी ने झेला है। कोरोना जैसी भयावह बीमारी से लोग जिन हालातों से गुजरे थे वो बेहद ही खौफनाक मंजर था जिसका पहले तो न कोई इलाज था न कोई दवा दरमद थी लेकिन एक लंबे वक्त के बाद जब काफी रिसर्च के बाद अंधकार में धीरे-धीरे कुछ उम्मीद जगी और फिर तब जाकर वैक्सीन बनाई गई। भारत ही नहीं बल्कि कई देशों ने अपनी-अपनी ताकत झोंकी दी और वैक्सीन बनाने में कामयाबी पाई।अब उसी कोरोना काल की पूरी भयावहता का मंजर और वैक्सीन को लेकर पूरी कहानी को फिल्मी पर्दें पर उतारा गया है स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इस फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। कोरोना काल के इर्द-गिर्द गढ़ी इस फिल्म का नाम ‘द वैक्सीन वॉर’ है। जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इस फिल्म की कहानी में कोरोना काल से जुड़े कई वाक्यों को शामिल किया गया है उस दौरान कई बड़ी घटनाए घटित हुई उनको दिखाया जाएगा। फिल्म में पूरी तरह से कोरोना काल के किस्से और वैक्सीन आने की सच्चाई दिखाने का प्रयास किया गया है। जिसकी शुरुआत लैब में चल रहे वैक्सीन प्रोजेक्ट से होती है। सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म के ट्रेलर में वैक्सीन की सीक्रेट तैयारी में लगें साइंटिस्ट को चूहे पर ट्रायल करते हुए दिखाए गए हैं। टीजर में पल्लवी जोशी साइंटिस्ट का अहम किरादार निभा रहीं हैं और साथ में नाना पाटेकर भी मौजूद नजर आए हैं।

इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है कि कोरोना काल की स्थिति और उस समय के हालातों को पर्दे पर उतारना और साथ ही उन कठिन दिनों में कैसे वैक्सीन और दवाओं को लेकर मारामारी देखने को मिली थी। उस दौरान की सच्चाई को सामने लाना है। फिल्म के डायरेक्टर की पत्नी पल्लवी जोशी लीड रोल निभा रही हैं। उन्हें बतौर साइंटिस्ट के रोल में दिखाया गया है।

इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने अपने डायरेक्शन में बनाया है। जो अपनी आगामी फिल्म को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सबकी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं हैं। एक यूजर ने कहा हैं कि आपका प्रोपेगेंडा कौन देखेगा? तेरी बनाई हुई हिन्दू-मुस्लिम एकता फिल्म न देखे कोई, क्या पता कहां पर जहर फैला दें। ऐसे ही लोग तमाम तरह की अनर्गल तर्क रख रहे हैं तो वहीं कई लोग इस फिल्म का इंतजार भी कर रहे हैं।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button