ट्रेंडिंग

अमरोहा में बाढ़ ने मचाई तबाही, प्रशासन के दावे-हवा हवाई

Flood in UP Amroha : मानसून की भारी बारिश ने देश भर में कहर बरपा रखा है इस बार मानसून की तबाही देश भर के अलग अलग राज्यों में देखने को मिली है तो वहीं इसी बीच खबर यूपी के अमरोहा से निकलकर सामने आई है। जहां पहाड़ों में जारी तबाही का असर ग्रामीण इलाको में देखने को मिला है। इस गांव के हालात पूरी तरह से पस्त नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमरोहा में बाढ़ ने गंगा किनारे बसे 20 गांवों को बाढ़ की चपेट में ले लिया और दर्जन भर गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है, ग्रामीणों को पशुओं के चारे को लेकर आफत खड़ी हो चुकी है तो वही नदी का बना बांध टूटने की कगार पर है जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही ग्रामीणों का आरोप है पानी तेजी से बढ रहा है और प्रशासन की तरफ से अभी कोई मदद नहीं पहुंच पाई है ग्रामीण बाढ़ के खोफ के चलते बांध टूटने को लेकर खुद जिम्मा उठा रहे है जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है लेकिन अधिकारी आंखे मूंदे बैठे है।

दरअसल अमरोहा के ब्लॉक धनोरा खादर क्षेत्र पपसरा खादर, मुस्तकम पर गांव का है,जहाँ पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते बिजनौर बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, खादर इलाके में बाढ़ के पानी ने 20 गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है और इनमें से दर्जनभर गांवों का संपर्क बाढ़ के पानी ने पूरी तरह से तोड़ दिया है सड़कें पानी के तेज बहाव से खराब हो चुकी है गंगा के किनारे बना बांध टूटने की कगार पर है जिसमें से कुछ हिस्सा टूट भी चुका है, गांव में बाढ़ का पानी घुस गया

घरों में पानी भर चुका है, पशुओ को चारा खत्म हो चुका है भूसा पूरी तरह खत्म हो चुका है चारे को लेकर पशुओं के लिए काल पड़ता जा रहा है, फसलें नष्ट हो चुकी है, पानी के तेज बहाव को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल लगातार बनता जा रहा है, वही ग्रामीणों का आरोप है शुरू में की बाढ़ में प्रशासन की तरफ से आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि आए थे खाली आश्वासन देकर चले गए , इसके बाद तीन बार पानी आ चुका है लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी मदद नहीं पहुंच पाई है जबकि दर्जनों भर गांव की हालत बहुत खराब है, लगातार पानी तेजी से बढ़ रहा है, अगर बांध टूट जाता है दर्जनों गांव तबाह हो जाएंगे।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button