पीलीभीत। बरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर से चाऊमीन लेने के लिए निकली थी। जैसे ही बच्ची चाऊमीन के ठेले पर पहुंची वहां खड़ा एक लड़का उसे बहला फुसलाकर खेत में ले गया। जहां पर उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की। दुष्कर्मी युवक ने बच्ची को धमकी दी कि यदि उसने किसी से घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा।
यह भी पढेंः लिफ्ट में ले जा रही थी पालतू कुत्ता, ट्यूशन जा रहे पड़ोसी के बच्चे को काटा, मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी. ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला पॉस्को सहित दुष्कर्म की धाराओं में दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होने बताया कि दुष्कर्म के बाद बच्ची किसी तरह उस दरिंदे की चंगुल से छूटकर घबराएगी हुई अपने घर पहुंची। इस दिन को युवक द्वारा धमकी से डरी लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकनि अगले दिन उसने अपनी मां को अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बता दिया।
मां ने बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी अपने पति व अन्य परिजनों को दी। इसके बाद परिजन बच्ची को साथ लेकर बरखेड़ा थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।