नई दिल्ली: बीजेपी के कई नेताओं ने नेपाल के निजी दौरे पर गए राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर जमकर ट्वविट कर रहे है. इस वीडियो में राहुल गांधी एक नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं तथा उनके साथ एक महिला भी दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और कुछ बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि ये महिला, चाइनीज डिप्लोमैट Hou Yanqi हैं.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को नेपाल पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो अपनी एक नेपाली फ्रेंड सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शमिल होने के लिए वहां गए हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो में राहुल जिस जगह पर नजर आ रहे हैं, वो काठमांडू स्थित Lord Of The Drinks नाइटक्लब है।
ये है राहुल गांधी की महिला दोस्त ? जिसकी शादी में नेपाल गए है कांग्रेस नेता !
बीजेपी के कई सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीया ने ट्वीट किया कि, जब मुबंई में कब्जा हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे. अब जब उनकी पार्टी में विस्फोट हो रहा है तो भी राहुल गांधी नाइटक्लब में है.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन पर हमला बोलते हुए कहा, राजीव गांधी पब में क्या कर रहे है, यह उनका निजी मामला है लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, जब राहुल को लोगों के साथ खड़े होना चाहिए तो राहुल नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे है. जबकि जोधपुर में कांग्रेस की सरकार है. फिर भी लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.