UP Hamirpur News: 10 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा, दोस्तों ने की थी हत्या
The murder that happened 10 days ago was revealed, friends had killed him
UP Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के पवई गांव के पास एक ट्यूबवेल में बीते 8 अक्टूबर को 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी, पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक के तीन दोस्तों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीते 8 अक्टूबर को जरिया थाना क्षेत्र के पवई गांव में अज्ञात कारणों के चलते ट्यूबवेल के हौज में हत्या कर 45 वर्षीय युवक का शव फेंक दिया गया था, युवक की पहचान प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई थी। जो रात करीबन 10 बजे अपने पिता को खाना देकर घर से बाहर आ गया था अनुमान लगाया जा रहा था कि मृतक की हत्या करश व हौज में फेंक दिया गया है।
संदिग्ध हत्या के खुलासे लेकर डॉग एस्कॉर्ट, फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस की कई टीम में लगाई गई थी, पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए गांव के ही तीन युवक सुशील राजपूत उपेंद्र हरिश्चंद्र को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त मृतक के खास मित्र थे और शराब के नशे में झगड़ा होने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।