ट्रेंडिंगन्यूज़रोजी-रोटी

Share Market में फिर से उछाल, जानिए मेटल स्टॉक्स और Sensex में आई कितनी तेजी?

नई दिल्ली: गुरुवार को कारोबार में अच्छी उछाल देखने को मिला. मेटल स्टॉक्स में कई दिनों से गिरावट देखा जा रहा था. लेकिन फिलहाल मेटल स्टॉक्स की चमक वापस आ गई है. बाजार को फिर से उछाल लाने में इन स्टाक्स ने ही मदद की है. और अब बाजार रिकवरी करने में सफल रहा. इस कारण बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ.

बाजार के प्री-ओपन से ही शेयर मार्केट अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहा था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी चढ़ा हुआ था. सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स करीब 350 अंक मजबूत हो गया और 54,050 अंक के पास पहुंच गया. हालांकि कुछ ही मिनट के कारोबार में इस बात की आशंका बढ़ गई कि कहीं आज भी बाजार नीचे न गिर जाए.

यहां पढे़ं- Share Market Open: आज हो सकते है सीमित दायरे में कारोबार, जानें Sensex, Nifty की स्पीड!

सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स की बढ़त सीमत होकर 180 अंक (0.33 फीसदी) पर आ चुकी थी और यह 53,948 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 56.75 अंक (0.35 फीसदी) चढ़कर 16,087 अंक से थोड़ा ऊपर बना हुआ था. दोपहर तक बाजार आज भी नुकसान में जा चुका था.

इससे पहले बुधवार के कारोबार में गिरावट में आने से पहले सेंसेक्स एक समय 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया था. हालांकि एफपीआई की भारी बिकवाली ने बाजार को फिर गिरने पर मजबूर कर दिया. बंद होने से पहले एक समय 400 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 303.35 अंक (0.56 फीसदी) के नुकसान के साथ 53,749.26 अंक पर बंद हुआ था.

कारोबार में आज बाजार फिर से वापसी करने में सफल रहा. इस सप्ताह के तीनों शुरुआती दिनों में बाजार ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बाद में मामला पलट गया था. आज जब कारोबार समाप्त हुआ तो बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंक (0.94 फीसदी) मजबूत होकर 54,252.53 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 144.35 अंक (0.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,170.15 अंक पर रहा.

ग्लोबल मार्केट में आज भी मिला-जुला रुख है. कल अमेरिकी बाजार में तेजी आई थी. अमेरिकी बाजारों को देखें तो डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.60 फीसदी मजबूत होकर 32 हजार अंक के पार रहा था.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button