ट्रेंडिंगन्यूज़

25 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य अभियान में गांव से लेकर शहर के प्रतिनिधि को जोड़ेः मुख्य सचिव

लखनऊ: शासन की प्राथमिकता के कार्यक्रम के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि आगामी 5 जुलाई को आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 25 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। इस वृक्षारोपण अभियान को हमें जन-जन का अभियान बनाना है। वृहद कार्ययोजना बनाकर गांव से लेकर शहर तक हर एक जनप्रतिनिधि को इस अभियान से जोड़ा जाए। सबके सहयोग से यह अभियान सफल होगा और साथ ही लोगों की देखरेख में रोपित वृक्षों को भी नष्ट होने से बचाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला, जननी सुरक्षा, पोषण, कायाकल्प, रोजगार मेले, कौशल विकास से जुड़े लाभार्थियों की जानकारी को आधार व आधुनिक तकनीकी से जोड़कर, थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग के माध्यम से सत्यापन कार्य पूर्ण किया जाए। सारी सूची वेब साइट, पोर्टल पर उपलब्ध रहे ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

ये भी पढ़ें- योजनाओं को अपलोडिंग करने में पॉलिटेक्निक ITI संस्थानों मदद लें संबंधित अधिकारीः दुर्गा शंकर मिश्र

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप आजमगढ़ और रामपुर में जो भी परियोजनाए अब तक लंबित या पिछड़ी हैं, उनको समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। आज देश डिजिटल एग्रीकल्चर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हैसियत प्रमाण पत्र निर्माण में, परिवार रजिस्टर की नकल निकालने में बहुत ज्यादा समय न लगे तथा सभी डीएम और सीडीओ इस पर विशेष ध्यान दें, अधिकतम 15 दिन के अंदर इन सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करायें। 31 मई तक के मृत्यु के उपरांत लंबित घरौनी और विरासत से जुड़े सभी कार्यों को अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी स्वाधीनता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों, वृक्षों, समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों प्रसिद्ध कवियों कलाकारों की जन्मस्थलियों के साइनेज शहर के मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, रेलवे, बस स्टेशनों पर लगाए जाएं। जिससे अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मुहैया हो।

मानसून की आहट के मद्देनजर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी डीएम बारिश से पहले शहर और गांव में बाढ़ और जलभराव से निपटने की तैयारियों का रिव्यू कर लें। बाढ़ के साथ-साथ जल जाने संक्रामक बीमारियों की भी समस्या आती है। मुख्य सचिव ने कहा कि सारे डीएम और सीडीओ अपने द्वारा किए गए विशिष्ट कामों को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित-प्रसारित करें, जिससे बाकी जिलों के अधिकारी भी प्रेरित हो सकें।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button