बदायूं। दातागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम दियोरी पर तैनात हल्का लेखपाल धर्मेंद्र का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह लेखपाल पैसे लेकर गलत पैमाइश करने के लिए पहले भी सुर्खियों में रहा है। क्षेत्रीय जनता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रिश्वतखोर लेखपाल को अबिलंव निलंबित किया जाए।
ग्राम दियोरी के ग्रामीणों का कहना है कि हल्का लेखपाल धर्मेंद्र ने किसान सम्मान निधि में पैसे के बल पर बहुत बड़ी गड़बड़ी की है। हल्का लेखपाल धर्मेंद्र ने कई नाबालिगों की भी किसान सम्मान निधि के लिए नाम देकर उन्हें निधि प्राप्त करने का पात्र बना दिया है। इतना ही नहीं उन्होने स्वामित्व योजना में भी पैसे लेकर लेखपाल पर बड़ा खेल करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढेंः बिहार में जंगलराजः गश्त कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों की फायरिंग, सिपाही शहीद, ग्रामीण घायल
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने एसडीएम से लेखपाल धर्मेंद्र की कई बार शिकायतें की, लेकिन उनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा है, लेकिन अभी भी उसे निलंबित नहीं किया गया है।