खत्म हुआ इंतजार जम्मू-कश्मीर बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट घोषित, दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक करें अपना रिजल्ट
JKBOSE 11th Result 2023: कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) के 139431 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. परिणाम नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है.
Read: Jammu and kashmir Latest News in Hindi | News Watch India
कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10 जुलाई सोमवार को कक्षा 11 वीं की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 11वीं की परीक्षा 12 अप्रैल से 14 मई तक आयोजित कराई गई थी, कक्षा 11वीं की फाइनल परीक्षा में 139431 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से सिर्फ 73471 परीक्षार्थी सफल हुए है.
JKBOSE बोर्ड कक्षा 11वीं रिजल्ट (JKBOSE 11th Result ) में इस साल कुल 21499 उम्मीदवारों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किया, 33845 उम्मीदवारों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की, 16886 उम्मीदवारों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की, और 1220 उम्मीदवारों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की। इसके अलावा, कुल 55700 उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देनी होगी जबकि 10260 छात्र 11वीं की परीक्षा पास करने में असफल रहे।
कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) नें 10 जुलाई सोमवार को कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस साल परीक्षा में 53 फीसदी बच्चे पास हुए है. लड़कों की तुलना में लडकियों का रिजल्ट (JKBOSE 11th Result ) अच्छा रहा है.
आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर देख सकते है.
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बताए गए स्टेप फॉलो करे.
- सबसे पहले आप (official websites) आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर दिख रहे परिणाम के लिंक पर जाएं.
- अब पेज पर अपना रोल नंबर (roll no.)दर्ज कर सब्मिट(submit) करें.
- स्क्रीन पर result दिख जाएगा, इसे डाउनलोड (download) कर लें.
- अपने रिजल्ट (result) का एक प्रिंट आउट(printout) भी लेकर रख लें.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल परीक्षा 139431 में छात्र-छात्रा शामिल हुए थे. जिसका परिणाम कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि पास होने के लिए छात्र-छात्रा को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होते है. इससे कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा. ध्यान रहे जिस भी स्टूडेंट्स (students) के 33% से कम अंक है उनको सप्लीमेंटरी एग्जाम (Supplimentry exam) देना होगा. सप्लीमेंटरी एग्जाम में फेल होने पर उन स्टूडेंट्स को कक्षा 11वीं रिपीट करनी होगी.