बागपत। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव आसफपुर खरखड़ी में गांव के ही एक दबंग व्यक्ति तमंचा लेकर दूसरे समुदाय की महिला के घर पहुंच गया। महिला को अकेली पाकर उसने महिला के बच्चों पर तमंचा तानकर आतंकित करके महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़ित महिला दबंग के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए देर रात तक थाने में बैठी रही। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस का कहना है कि बडौत कोतवाली क्षेत्र के आसफपुर खरखड़ी गांव निवासी व्यक्ति की पत्नी-बच्चों घर थे और वह गांव से बाहर गया हुआ था। पीडिता के पति का कहना है कि उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर में रात साढे दस बजे सो रही थी, तभी गांव का ही दूसरे समुदाय का दबंग युवक रूपेंद्र उर्फ भूरा घर में घुस गया और चारों बच्चों को तमंचा तानकर एक कमरे में बैठा दिया।
यह भी पढेंः प्रयागराज-डीडीयू जंक्शन डाउन रेल रुट पर ट्रैक मशीन हुई बेपटरी, आधा दर्जन ट्रेनों जहां की तहां ठहरीं
आरोप है कि भूरा बच्चों के सामने ही महिला को निर्वस्त्र कर अपनी हवस का शिकार बनाने लगा। युवक के मनमानी करने पर किसी तरह पीड़िता के शोर मचाने और बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोग पीड़िता के घर पहुंचे और उन्होने दबंग युवक को एक कमरे में बंद करके पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने वहां का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला देर रात तक रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने में ही बैठी रही। महिला का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक न हीं तो उसका मेडिकल कराया गया है और न ही आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया है। उधर पुलिस मामले को सच्चाई जानकार ही आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।