उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक घर में चलाई जा रही अवैध फैक्ट्री में कमप्रेसर फटने से अचानक यहां आग लग गई। आग की चपेट में आकर यहां काम कर रहे तीन मजदूर झुलस गए जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। झुलसे हुए मजदूरों को मौके पर मौजूद लोगो द्वारा निकाल कर दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और यहां लगी आग पर काबू पाया गया ।

वही स्थानीय पुलिस भी घटना की जांच में जुटी है

इस इलाके में चल रहे अवैध फैक्ट्रियों का सत्यापन करा कार्यवाही की बात कह रही है। मौके पर पहुंचे फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजीव कालोनी गली नंबर 01 में घर में आग की सूचना फायर विभाग को मिली, सूचना मिलते ही दो फ़ायर टैंकर फ़ायर स्टेशन साहिबाबाद और वैशाली से घटनास्थल के लिए रवाना हुए, घटनास्थल पर बहुत सकरी गली में स्थित एक घर के बेसमेंट में आग लगी थी ,जहां फायर टेंडर आसानी से नही पहुंच पा रहे थे तत्काल 06 होज को लंबी दूरी तक बिछा कर फायर फाइटिंग शुरू की गई,

आग की लपटें और काला धुआँ बहुत तेज था

फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से फायर फ़ाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया, घर के मालिक का नाम अनिल पुत्र श्री राम आसरे है पता मकान न० बी-8 डी राजीव कालोनी गली न०-01, आग लगने का कारण घर में प्लास्टिक कटिंग मशीन से काम चल रहा था जिसमें कंप्रेसर अचानक ब्लास्ट हुआ जिसके कारण घर में काम कर रहे उमेश पुत्र श्री रामदूलारे, रेखा पत्नी श्री मनोज तथा रमाकान्त पुत्र श्री केदार निवासी प्रतापगढ़ आग से झुलस के कारण घायल हो हुए है जिनको इलाज के लिए जीटीवी अस्पताल पहुँचाया गया हैं ।

आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची

। डीसीपी विवेक चंद्र यादव के अनुसार इस तरीके से इलाके में चल रही है अवैध फैक्ट्रीयो का सत्यापन कर पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी । वहीं आज कबाड़ की अवैध फैक्ट्री में तीन मजदूर झुलसने से घायल हुए । इस फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है ।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button