ट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़

Diwali Chhath Puja Business Ideas: बेहद कम लागत में दिवाली-छठ पूजा तक आपको मालामाल बना सकते हैं ये 5 बिजनेस

Diwali Chhath Puja Business Ideas: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। दिवाली और छठ पूजा की (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इस साल आप त्योहारों के इस सीजन में बंपर कमाई कर सकते हैं। कई ऐसे व्यापार हैं, जिन्हें बेहद कम लागत में आप शुरू कर सकते हैं।

इन व्यापार की खास बात है कि इनमें दिवाली और छठ पूजा के दौरान आपकी बेहद शानदार कमाई (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) हो सकती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे ही 5 बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आप अच्छी खासी मोटी कमाई कर सकते हैं। दिवाली और छठ के दौरान इनकी डिमांड भी सबसे अधिक (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) रहती है। आइए जानते हैं इन बिजनैस के बारे में।

इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स का बिजनेस

दिवाली का त्योहार आने वाली है। दिवाली पर सबसे अधिक डिमांड इलेक्ट्रिक लाइट्स ( electric light) की रहती है। लोग दिवाली से पहले ही इनकी खरीदारी करनी शुरू कर देते हैं। सरकारी बिल्ड़िग हो या कोई दुकान सभी जगह लाइट्स की रोशनी से जगमगाती (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) नजर आती हैं। आप छोटे स्तर पर सजावटी लाइट्स का व्यापार शुरू कर सकते हैं। आप थोक मार्केट से इन लाइट्स को खरीदकर पास के बाजारों में इन्हें बेच सकते हैं।

डेकोरेटिव आइटम्स

फेस्टीव सीजन के दौरान decorative items की मांग भी काफी बढ़ जाती है। लोग घरों और दुकानों को रंगीन झालरों से ही नही चमकाते हैं, बल्कि कई प्रकार के decorative items से भी खूब सजाते हैं। इसे भी आप किसी थोक बाजार से खरीद कर रिटेल में अच्छे मार्जिन पर बेच सकते हैं। इसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। दिवाली और छठ के दौरान इनकी डिमांड (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) काफी बढ़ जाती है।

मिट्टी के दीये

दिवाली के पर्व पर इलेक्ट्रॉनिक्स (electronic) सामान के अलावा मिट्टी के दीयों की मांग भी खूब रहती है। दिवाली पर मिट्टी के दीयों का खास महत्व रहता है। आप दीयों का व्यापार शुरू कर सकते हैं। इसमें भी आपको अधिक लागत की आवश्यकता नहीं है। आजकल रिटेल मार्केट (retail market) से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platfarm) तक सभी स्थानों पर मिट्टी के दीयों की डिमांड (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) काफी रहती है। आप काफी कम निवेश में इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं।

मोमबत्ती और मूर्ति का बिजनेस

दिवाली के दौरान मोमबत्ती और मूर्ति की डिमांड भी (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) काफी बढ़ जाती है। देवी-देवताओं की मूर्तियों की डिमांड हमेशा काफी रहती है। इस व्यापार को भी काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है। त्योहारी सीजन (festival season) में इनकी मांग काफी बढ़ जाती है। इस दौरान मुनाफा काफी अधिक होता है। आप मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस या फिर अन्य मैटेरियल से बनी मूर्तियों को बेचकर (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) मोटी कमाई कर सकते हैं।

हवन पूजन सामग्री

कोई भी फेस्टिवल हो हवन पूजन सामग्री की मांग सबसे अधिक रहती है। फेस्टिवल में पूजा-पाठ की सामग्री का व्यापार अपने चरम (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) पर होता है। ऐसे में इस व्यापार में भी आप बंपर कमाई कर सकते हैं। इसमें भी आपके अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं है। पूजा सामग्री की डिमांड हमेशा ही बने रहती है। आप अगरबत्ती, धूप, दिये की बत्ती आदि का कोरोबार शुरू कर सकते हैं। इस कारोबार को आप 4,000 से 5,000 रुपये में शुरू (5 Most Profitable Diwali Chhath Puja Business Ideas) कर सकते हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button