खेलन्यूज़

World Cup 2023: टीम इंडिया की ये गलतियां पड़ी सभी पर भारी, वरना ऑस्ट्रेलिया को याद आ जाती नानी

IND vs AUS: नीली जर्सी के समंदर में डूबे Narendra Modi Stadium में उम्मीद थी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रात होते-होते वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएंगे, लेकिन अफसोस ऐसा हो न सका। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रॉफी जीती और अपने देश के रिकॉर्ड को छठी बार चैंपियन बनाया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सपनों का रंगमंच सजा था। पूरे टूर्नामेंट में जीत की कहानी लिखने वाली भारतीय टीम फाइनल में चूक गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल शायद खिताबी जंग के लिए बचाकर रखा था। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट-रोहित जैसे सितारों से सजा बैटिंग अटैक सिर्फ 240 रन ही बना पाया। जवाब में ट्रेविस हेड के शतक के बूते कंगारुओं ने आसानी से अपना छठा वर्ल्ड कप जीता। जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम फाइनल में ऐसे घुटने टेकेगी, किसी ने नहीं सोचा था। चलिए एक नजर डालते हैं रोहित शर्मा एंड कंपनी की हार के 5 कारणों पर….

Also Read: Latest Hindi News Cricket News Sports News Narendra Modi Stadium News । Sports New Today in Hindi

भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप

पूरे विश्व कप (World cup) में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया फाइनल में बुरी तरह फ्लॉप रही। शुभमन गिल के आउट होने के बावजूद शुरुआत जरूर आक्रामक रही, मगर बीच के ओवर्स में पारी पटरी से उतर गई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे तो सिंगल-डबल भी मुश्किल से बनने लगे। 11 से 40 ओवर के बीच इंडिया ने केवल 2 बाउंड्रीज ही मारी, जिसका खामियाजा 240 रन पर पारी समेटने के साथ उठाना पड़ा।

लगातार 2 ओवर में 2 विकेट

कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के तुरंत बाद अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर का आउट होना मुकाबले का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा क्योंकि इसके नए बल्लेबाज KL Rahul उस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं करते, जैसे अय्यर कर सकते थे। अब क्रीज पर दो एक सरीखे बल्लेबाज यानी विराट (63 गेंद में 54 रन) और केएल (107 गेंद में 66 रन) हो गए। दोनों सेट होने के लिए वक्त लेते हैं। विराट तो जम चुके थे, मगर राहुल की बल्लेबाजी से भारत पिछड़ते चला गया। पिछले 2 मुकाबले में शतक लगाने वाले श्रेयस 4 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। इसके बाद Virat और KL Rahul ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 109 गेंद में 67 रन की साझेदारी कर दी। जब लगने लगा कि दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके हैं तो और अब रन रेट बढ़ाएंगे तभी कमिंस ने विराट को बोल्ड कर दिया।

Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi

पुछल्ले बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके

पूरे टूर्नामेंट में रविंद्र जडेजा का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। फाइनल में भी यही देखने को मिला। IPL में आखिरी गेंद पर बाउंड्री मारकर Chennai को जिताने वाले जडेजा खिताबी मुकाबले में केवल 9 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद शमी (6) और जसप्रीत बुमराह (1) को जम्पा ने LBW आउट किया। सूर्या ने खुद स्ट्राइक रखने की बजाय पुछल्ले बल्लेबाजों को स्ट्राइक देने में ज्यादा यकीन रखा। कई मौकों पर तो आखिरी गेंद पर सिंगल लेते दिखाई दिए। आखिरी में 18 रन बनाकर अपना भी विकेट फेंक दिया।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

मोहम्मद सिराज को जल्दी गेंदबाजी नहीं देना

फाइनल से पहले इंडिया की 10 मैच की शानदार जीत में गेंदबाजों ने अहम रोल निभाया था। नई बॉल के साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी विकेट निकालकर देती थी। मोहम्मद शमी फर्स्ट चेंज आते थे, मगर फाइनल में रोहित शर्मा ने बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने का फैसला लिया जो काम नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भले ही जल्दी 47/3 पर हो चुका था, मगर मोहम्मद सिराज को देरी से अटैक पर लगाने का दाव उल्टा साबित हो गया। गेंद पुरानी होने के बाद सिराज की धार कुंद दिखी।

आखिरी दांव की कमी

इंडिया ने फाइनल में केवल 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही 47/3 पर लाकर खड़ा कर दिया। यहां से सिर्फ 2 विकेट और निकालकर भारत पूरी तरह मुकाबले में कब्जा कर सकता था, मगर अटैक की कमी दिखी। ट्रेविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58) ने चौथे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया (Australia) को खतरे से बाहर निकाल दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी यहां थोड़ी कमजोर नजर आई। ज्यादा अटैकिंग अप्रोच से इस विकेट को निकाला जा सकता था।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button