Delhi Metro: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।यहां N ब्लॉक के एक बार की लिफ्ट में 4 युवक 2 दिन पहले रात में फंस गए जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
कनॉट प्लेस के माय बार हेडक्वार्टर रेस्टॉरेंट की लिफ्ट में 17 मई की रात लगभग 11 बजकर 15 मिनट के समय 4 लोग अचानक से फ़स गए।ये सभी यहां पार्टी करने दिल्ली एनसीआर से आये थे।और सभी दोस्त भी थे।ये लोग पार्टी खत्म करके यहां से लिफ्ट लेकर नीचे आ ही रहे थे कि अचानक से लिफ्ट बीच मे रुक गयी और इन सबकी सांसे भी अटक गई।इन लोगो ने लगभग 1 घंटे से ज्यादा का समय लिफ्ट में बिताया।नशे की हालत में होने पर ये लोग अपने आप को और ज्यादा असहज महसूस करने लगे।कोई रोने लगा तो कोई उल्टियां करने लगा।लेकिन लिफ्ट नही खुल पाई।काफी देर बाद जब फायर विभाग को इसकी जानकारी मिली तो वो हरकत में आई और घटना स्थल पर पंहुचकर उन्होंने लिफ्ट को खोलने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी लिफ्ट नही खुल पाई
Read Also: UP News: राज्यों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का चलेगा अभियान!
इसके बाद लिफ्ट ठीक करने वाली टीम को बुलाया गया तब जाकर लिफ्ट को खोला गया।उंसके बाद अंदर का नजारा हैरान करने वाला था कोई चिल्ला रहा था तो कोई रो रहा था।कोई उल्टी कर रहा था तो किसी ने लिफ्ट में ही पेशाब भी कर दिया था।