न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

भोपाल से पीएम मोदी ने पांच बंदे भारत रेल को झंडी दिखाई ,मध्यप्रदेश को साधने की कोशिश !

Madhya Pradesh Political News: इस साल केअंत में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने है उनमे मध्यप्रदेश भी एक राज्य है। यह राज्य बीजेपी का गढ़ है और संघ प्रभावित राज्य भी। लगातार दो दशक से यहाँ बीजेपी यहाँ सत्ता में है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए सत्ता से बीजेपी को बेदखल तो कर दिया था लेकिन ऑपरेशन कमल के जरिये कांग्रेस की सत्ता अधिक दिनों तक नहीं चली और मात्र 15 महीने के भीतर ही बीजेपी फिर से सत्ता पर काबिज हो गई। यह है एमपी का सच।
आज प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचे हैं।

उनका यह कार्यक्रम पहले से ही तय था। यहाँ के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ने पीएम मोदी ने एक साथ बंदे भारत श्रेणी के पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। लोगों की अपार भीड़ भी कड़ी थी। जयकारे भी लगे और बीजेपी की सत्ता में वापसी की बाते भी कह गई। कहा जा रहा है कि आज के पीएम मोदी के दौरे के बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी का चुनावी खेल शुरू हो जायेगा। हालांकि पीएम मोदी को आज एक रोड शो भी करना था लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उस कार्य्यक्रम को रद्द कर दिया गया। पीएम मोदी अब अगले सप्ताह फिर से मध्यप्रदेश के दौरे पर जायेंगे जहाँ आदिवासी इलाके से चुनावी शंखनाद भी करेंगे।
मध्यप्रदेश में बीजेपी की हालत अब पहले जैसी मजबूत नहीं है।

शिवराज सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है और पार्टी के भीतर भी घमासान मचा हुआ है। इधर कुछ महीनो के भीतर पार्टी के बहुत से नेता कांग्रेस में चले गए हैं। शिवराज सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी का भी माहौल है और जनता भी कहती फिर रही है कि अब नयी सरकार की जरूरत है। ऐसे में बीजेपी को एक आस पीएम मोदी से ह लगी है। कहा जा रहा है कि संघ और बीजेपी की इस धरती से जब पीएम मोदी चुनावी खेल की शुरुआत करेंगे तो माहौल बदल सकता है। पीएम मोदी आज भी बीजेपी के लिए बड़े वोट उगाहने वाले नेता है। वे माहौल को बदल भी देते हैं।
आज रानी कमलापति स्टेशन से पीएम मोदी ने पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। इस तरह से बंदे भारत ट्रेनों की संख्या अब 23 तक पहुँच गई है। यह बीजेपी की बड़ी उपलब्धि है। कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में यह ट्रेन भी बीजेपी को लाभ पहुंचा सकती है। आज जिन बंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की गई है उनमे शामिल हैं भोपाल -इंदौर बंदे भारत ट्रेन ,भोपाल जबलपुर ट्रेन रांची -पटना ट्रेन धारवाड़ -बेंगलूर बन्दे भारत ट्रेन और गोवा -मुंबई बन्दे भारत ट्रेन। इन ट्रेनों की झंडी दिखने के बाद पीएम मोदी ने ट्रेन में सवार बच्चो से भी मुलाकात की है और उनके भविष्य को लेकर भी बात की है। पीएम मोदी बच्चो के साथ अकसर मुलाकात करते रहते हैं।
कह सकते हैं कि मध्यप्रदेश को आज दो बंदे भारत रेल मिले है।

इस रेल के जरिये मालवा और बुंदेलखंड के लोगो को लाभ होगा। कहा जा रहा है कि इस ट्रेन का चुनावी लाभ भी बीजेपी को मिल सकता है। यहाँ के लोग लम्बे समय से एक बेहतर रेल की मांग करते रहे हैं। इसके साथ ही भोपाल से जबलपुर के लिए भी बन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है। यह रेल को आपस में जोड़ेगी। बीजेपी को लग रहा है कि आगामी चुनाव में इसका लाभ मिल सकता है। खबर ये भी है कि आगामी महीने भर में मध्यप्रदेश को और भी कई सौगात पीएम मोदी दे सकते हैं। आदिवासियों के लिए भी कई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है। बीजेपी की पूरी नजर आदिवासी वोट पर है। अगर वह साध गया तो बीजेपी का बेरा इस बार भी पर लग सकता है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button