ट्रेंडिंगन्यूज़

बाजारों में आई रौनक, उतार चढाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

Stock Market: बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। 10:25 बजे के आसपास निफ्टी 41.50 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 18,729 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 131.59 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 63084.02 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 43724.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में 26 जून को चौतरफ खरीदारी देखने को मिल रही थी। शेयर बाजार में अरसे बाद सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर 27 जून यानी मंगलवार की सुबह हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।

इंडिया के बेंचमार्क शेयर सूचकांक ने 26 जून यानी सोमवार को सपाट ढंग से बंद होने के बाद 27 जून यानी मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति (monetary policy) और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य (global economic scenario) के संकेतों को देखते हुए इस हफ्ते निवेशकों का ध्यान अमेरिका america) के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में 27 जून यानी मंगलवार को एशियाई सूचकांक में मिले-जुले ढंग से कारोबार हुआ। इस हफ्ते अमेरिका के प्रमुख डेटा जैसे कि जनवरी-मार्च GDP, व्यक्तिगत उपभोग व्यय रिपोर्ट, (Personal Consumption Expenditure Report) आवास डेटा, फेडरल रिजर्व (federal Reserve) के रुख पर बाजार में फोकस रहेगा।

अमेरिकी बाजारों का हाल
23 जून को US में एक बार फिर सुस्त कारोबार
Dao लगातार पांचवे दिन गिरावट के साथ 220 अंक फिसला
IT में ज्यादा बिकवाली से Nasdaq 1% कमजोर
स्मॉलकॉप्स की पिटाई, रसल 2000 1.5% नीचे
VIX में 4% का उछाल
दमदार साप्ताहिक रैली (weekly rally) के ट्रेंड पर भी लगा ब्रेक
मार्च के बाद US मार्केट के लिए सबसे कमजोर हफ्ता

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का IPO

  • 27 जून से 29 जून तक खुला रहेगा

प्राइस बैंड : 638-672 रुपए/शेयर

  • लॉट साइज: 22 शेयर
  • न्यूनतम निवेश: 14784 रुपए

इस हफ्ते के अहम ग्लोबल इवेंट्स

US और UK के Q1 GDP आंकड़े आएंगे
US और EU का कंज्युमर कॉन्फिडेंस डेटा
US फेड बैंक्स का स्ट्रेस टेस्ट करेगा
ECB का सेंट्रल बैंकिंग सम्मलेन
EU के महंगाई के आंकड़े जारी होंगे

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button