Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष बने खड़गे, नीतीश ने संयोजक का पद ठुकराया

I.N.D.I.A Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष चुना गया। हालांकि नीतीश कुमार ने संयोजन के पद से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने कभी भी किसी पद की बात नहीं की थी। हम केवल यही चाहते हैं कि सब मिलकर चुनाव लड़े ताकि बीजेपी को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी को घेरा जा सा सकता है। बीजेपी को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। हालांकि आज की वर्चुला बैठक से ममता बनर्जी ,अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे भी अलग ही रहे। हालांकि गठबंधन के नेताओं को यह कहा गया कि वे सभी राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हों। लेकिन कौन शामिल होगा और कौन नहीं यह तो बाद में ही पता चलेगा। राहुल गाँधी की भरता जोड़ो न्याय यात्रा कल से शुरू हो रही है। यह यात्रा मणिपुर से शुरू होगी और मुंबई में जाकर ख़त्म होगी। यह यात्रा 66 दिनों की होगी। यात्रा बस और पैदल मार्च करेगी।

Also Read: Latest Hindi News I.N.D.I.A Alliance Meeting । News Today in Hindi

जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम केवल यही चाहते हैं की गठबंधन आगे बढे और सबसे बड़ी जरुरी है एकजुटता बानी रहे। और जमीन पर एकजुटता बढ़ता है तो इसके परिणाम भी अच्छे ही होंगे। नीतीश के इस फैसले से गठबंधन के भीतर मतभेद की बात सामने आ रही है। हालांकि सच क्या है यह कोई नहीं जानता।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

उधर आज की बैठक में ममता बनर्जी ,उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव भी शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि आज की बैठक में राजद के लालू यादव ,तेजस्वी यादव ,जदयू के ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए। डीएमके के स्टालिन ,सीपीएम के सीताराम येचुरी ,सीपीआई के डी राजा,झामुमो के हेमंत सोरेन ,और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। उधर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिस तरह से गठबंधन के नातों के बीच आपसी खींचतान बनी हुई है उससे यही लगता है कि यह गठबंधन चुनाव से पहले ही कही टूट न जाए। इसलिए सबको मिलाकर काम करने की जरूरत है। कई राज्यों में कुछ मुश्किलें जरूर है लेकिन आपसी प्रयास से सब कुछ सही किया जा सकता है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button