बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपने पिता विध्यांचल सिंह(90) का पार्थिव शरीर को लखनऊ से लेकर अपने निजी गांव बक्सर के गांव छोटका राजपुर पहुंचे, जहां गंगा घाट पर उनके अंतिम संस्कार किया गया। परिवहन मंत्री के पिता को छोटे भाई नरेंद्र सिंह ने मुख्यअग्नि दी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपने पिता की अर्थी को कंधा देते समय फूट-फूट कर रोये, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भी नम हो गयीं। दयाशंकर सिंह के पिता विध्यांचल सिंह लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती थे, जहां शनिवार को बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह की पत्नी के निधन पर योगी पहुंचे मुलायम के घर, साधना को दी श्रद्धांजलि
परिवहन मंत्री के पिताजी की शव यात्रा में हजारों की संख्या में उनके समर्थक और क्षेत्रवासी शामिल हुए और इनमें अधिकांश दाह संस्कार के समय गंगा घाट पर भी मौजूद रहे।