Politics News India! सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए आज का दिन बेहद ही अहम है। क्यों की आज के दिन ही बीजेपी बड़े पैमाने से पैर जमाने में कामयबी हासिल करने वाली पार्टी की 6 अप्रैल 1980 नीव रखी गई थी। जिसके उपलक्ष्य में आज बेजेपी देश के कोने कोने में कई खास कार्यक्रम करने वाली है। जिसकी तैयारी पिछले कई दिनो से जोरो शोरों से की जा रही थी।
भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोद के खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें उन्होंने अपने भाषण के भाजपा के अब तक कि किए गए कामों का ब्योरा दिया। साथ ही पार्टी के कर्मचारियों का हौसला भी भढ़ाया। औऱ तो और पीएम ने आज हनुमान जयंती के अवसर को देखते हुए भाजपा पार्टी की तुलना हनुमान जी से की उन्होंने कहा कहा कि जैसे हनुमान जी दुष्टों का नाश करतें हैं ठीक वैसे ही भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म करती है। इसी सिलसिलेवार विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और खूब खरी खोटी सुनाई।
ये भी पढ़े… Rahul Gandhi News: राहुल गाँधी को हनुमान गढ़ी के महंत देंगे अपना आवास !
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अपना 43वां स्थापना दिवस बड़े ही उल्लास और जोश के साथ मना रही है। 6 अप्रैल, 1980 को अपनी स्थापना के बाद से BJP ने लंबा सफर तया किया है।इसके साथ ही वह देश में सबसे अधिक सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है।