Ghaziabad News: 500 करोड़ के घपले के लोन माफिया की 15 करोड़ की 6 संपत्ति कुर्क, पुलिसवालों और नेताओं को भी लगाया था चुना।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में आम लोगों की जीवन भर की कमाई के प्लॉट और फ्लैट और मकान लोन के नाम पर डकार लेने वाले लोन माफिया लक्ष्य तंवर की प्रॉपर्टी कुर्क की गई। गाजियाबाद पुलिस बेकायदा ढोल लेकर उन संपत्तियों पर पहुंची और उनको कुर्की की गई। आपको बता दें कि यह लोन माफिया पिछले करीब 2 सालों से जेल में बंद है और जैसे जैसे इस की संपत्तियों की पता चल रही है वैसे वैसे पुलिस उनको कुर्क कर रही है।
गाजियाबाद पुलिस (Police) यह ढोल लेकर पहुंची है गाजियाबाद के चिरंजीव विहार इलाके में । इसमें आप देख सकते हैं कि भारी संख्या में फोर्स मौजूद है और ढोल बजाकर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। दो मंजिला मकान कुर्क किया जा रहा है। यह दो मंजिला मकान लक्ष्य तंवर के नाम था। लक्ष्य गाजियाबाद का ऐसा लोन माफिया किया था जिसने सैकड़ों लोगों के जीवन भर की कमाई को मिट्टी में मिला दिया। उसमें पुलिस वाले और नेता भी शामिल थे। लंबे समय तक लोन के नाम पर ठगी करने वाला लक्ष्य करीब 2 सालों से जेल में बंद है। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक आज की तारीख में गाजियाबाद पुलिस ने 06 संपत्ति कुर्क की है जिसकी अनुमानित कीमत 15 करोड से अधिक है। इससे पहले भी लक्ष्य की 15 संपत्ति की जा चुकी है उनकी कीमत करीब 29 करोड़ की थी। आगे भी अगर कोई संपत्ति पता चलेगी तो गाजियाबाद पुलिस का दावा है कि उसको कुर्क किया जाएगा।
Read Also: Hathras News: हाथरस के स्कूल में बच्चों को जबरन बुर्का पहना कर कराई फातिया नमाज की प्रैक्टिस
आपको बता दें की लोन माफिया लक्ष्य तंवर ने करीब 500 करोड़ का घोटाला किया था। उसके गैंग में 12 लोग थे जिनमें से 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दरअसल जिस आदमी को लोन की आवश्यकता होती थी उसको लक्ष्य और उसकी टीम आसानी से और सस्ते में लोन दिलवाने का भरोसा दिया करता था। उसके बाद लोन के नाम पर उसके कागज लेकर बैंक अधिकारियों से सांठगांठ करता था व्यक्ति को लोन चाहिए होता था 10 लाख का तो उसको दिलाता था 20 लाख का। पहले से उसके साइन किए गए चेक और इस स्टम्प पेपर लक्ष्य के पास होते थे। उस शख्स को 10 लाख मिलते थे और बाकी बचे 10 लाख का बंदरबांट उसका गैंग और बैंक (Bank) अधिकारी कर लेते थे। लेकिन जो आदमी 10 लाख का लोन लेता था उसके सिर पर 20 लाख के लोन की ईएमआई पढ़ती थी। लक्ष्य तंवर ने जिन लोगों को चुना लगाया था उसमें पुलिस अधिकारी और नेता भी शामिल थे।