Australia VS India: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच दिल्ली (Delhi) में दूसरा टेस्ट है. 17 फरवरी से मुकाबला शुरू होने वाला है इस टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) मैदान पर उतरते ही शतक जड़ेगे. ये शतक उनके बनाए रनों का नहीं, बल्कि मैचों का होगा. खास बात ये होगी कि चेतेश्वर पुजारा ने 13 साल पहले जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम((Australia team) के खिलाफ, जिस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना पहला टेस्ट खेला था, उसी के खिलाफ, उसी सीरीज में वो अब 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं.
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2010 में हुआ था. तब से अब तक चेतेश्वर पुजारा ने 99 टेस्ट खेले हैं, जिसमें पुजारा 44.16 की औसत से 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें- इंडिया की ये स्टार खिलाड़ी हुई ऑक्शन में मालामाल, विराट कोहली की टीम ने करोड़ में खरीदा
चेतेश्वर पुजारा को भारतीय क्रिकेट(Indian Cricket) की नई दीवार कहा जाता है. और, ऐसा क्यों है उसे आप इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते है चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा गेंदो का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं,
उन्होंने 15797 गेंदों का सामना किया है. इस लिस्ट में उनके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का नंबर है. चेतेश्वर पुजारा से पहले अब तक बारह भारतीय क्रिकेटर(Indian cricketer) 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं, जिसने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेले है चेतेश्वर पुजारा इंडिया के लिए 100वां टेस्ट खेलने वाले 13वें क्रिकेटर होंगे दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम(Arun jaitley stadium) उनकी इस उपलब्धि का गवाह बनेगा.