Big Road Accident: ट्रक-कार टक्कर में 6 लोगों की मौत, हाईवे पर लगी वाहनों की 5 किमी लंबी कतार
उन्नाव। यहां लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ के रोड़ जाम कर दी। इस कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़क पर वहां वाहनों की कई किलो मीटर लंबी लाइन लग गयी। पुलिस को यातायात सुचारु करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
अचलगंज थाना क्षेत्र में आजाद मार्ग चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीरों को रौंदते हुए कार में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक कार को खींचते हुए खाई में जा गिरा । इस हादसे में 3 राहगीरों समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
यह भी पढेंः NGT Action: NGT ने आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) पर ठोंका दो करोड़ का जुर्माना
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने 3 लोगों मृत घोषित कर दिया । इससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस कारण लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर 5 किलोमीटर से अधिक लंबी वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि आजाद नगर चौराहे पर ये दुखद घटना हुई। इसमें एक ट्रक द्वारा कार को टक्कर मार दी गई दोनों गाड़ियां जाकर के गड्ढे में गिर गई। कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग सड़क पर चल रहे लोग मार गये। हादसे का कारण ट्रक की गति तेज होना माना जा रहा है।
उन्नाव सड़क दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है। जिलाधिकारी व एसपी ने मृतकों के परिजनों को यथासंभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है।