रामपुर। बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने ट्रैक्टर चलाकर लिया अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। भारी बरसात के चलते रामपुर की कोसी नदी में जलस्तर बढ़ जाने से प्रानपुर, घाटमपुर हजरतपुर, फूलों वाली बगिया में बाढ़ का पानी घुस आया।
रामपुर से प्रानपुर होते हुए टांडा को जाने वाली मुख्य रोड भी कई जगह से कट गई। सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। सड़क खराब होने की वजह से सांसद घनश्याम सिंह लोधी ट्रैक्टर चलाकर क्षेत्र में घूमे। इस दौरान उन्होने बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। साथ ही बाढ़ से प्रभावित फसलों का नुकसान भी देखा।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी तोपखाना प्रानपुर से टांडा को जाने वाली रोड पर पहुंचे थे। वहां रास्ता खराब होने एवं जगह-जगह बाढ़ का पानी होने की वजह से सांसद कार के द्वारा नहीं जा सके। इस कारण सांसद ने अपने समर्थक से ट्रैक्टर मंगवाया।
उन्होने खुद ही ट्रैक्टर चलाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसलों का नुकसान देखने पहुंच गए। सांसद ने 3 किलोमीटर तक सड़क पर ट्रैक्टर चलाया।
इस निरीक्षण में उन्होने देखा कि तोपखाना प्रानपुर से टांडा को जाने वाली रोड बुरी तरीके से कट गई है। किसानों की फसलें धान, उड़द की पूरी तरीके से नष्ट हो गई हैं। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने सांसद को बताया कि ग्राम बेंजना, बैंजनी, प्रानपुर, नयागांव, दलेलनगर, हजरतपुर, घाटमपुर ग्रामों में बरसात व बाढ़ के पानी से गरीबों के कच्चे मकान गिर गए हैं।
यह भी पढेंः छिपकली गिरा विषाक्त दूध पीने से 22 स्कूली छात्र-छात्राएं बीमार, 6 की हालत गंभीर
सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही रामपुर से प्रानपुर होते हुए टांडा को जाने वाले रोड की मरम्मत कराई जाएगी और जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उनका सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही जिन गरीबों के मकान गिर गए हैं, उनको मुआवजा दिलाया जाएगा।