प्रदेश में भले ही सत्ता और सरकार चलाने का निजाम बदल गया हो लेकिन प्रदेश में अपराधियों के अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नही ले रहा है ।ताजा मामला गोंडा जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरखापुर गावँ का है जहाँ आपसी रंजिश को लेकर बदमाशों ने गोलीकांड की वारदात को अंजाम दे दिया ,जिसमे गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया , आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए घायल युवक को रिफर कर दिया ,जहाँ घायल युवक का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।
घायल परिजनों ने बताया कि चंद्रकांत दुबे खेत से घर की ओर आ रहा था तभी गांव के कुछ बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को हॉस्पिटल पहुँचाया,परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़े… Panjab News: हवाई फायरिंग Firing से दहला बठिंडा, 4 जवानों की शहादत से गमगीन हुआ महौल !
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गोलीकांड की घटना सामने आई है जिस पर पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज की जा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी गई है ।