नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा किये गये शराब घोटाले में सीबीआई फिर एक्शन में है। सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे बुलाया है। उनसे सीबीआई उनसे दिल्ली शराब मामले में गहन पूछताछ करेगी।
दिल्ली सरकार के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप हैं कि उन्होने शराब के लाइसेंस बांटे। साथ ही उन्होने नई शराब नीति के कारण 144 करोड़, 36 लाख का लाभ पहुंचाया।
सीबीआई ने हाल ही में सिसोदिया के करीबी समीर महेन्द्रू को गिरफ्तार किया था। समीर के बातचीत में कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कीं। इन्हीं जानकारियों के आधार पर सीबीआई आगे की जांच करेगी।
यह भी पढेंः गोरखपुर सांसद रवि किशन ने दंगल में कुशीनगर के सांसद को दंगल के लिए ललकारा !
उधर मनीष सिसोदिया का कहना है कि वे सीबीआई के पास अवश्य जाएंगे। उन्होने कहा कि सीबीआई ने पहले भी मेरे घर 14 घंटे की छापेमारी की थी। मेरे बैंक लॉकर की जांच भी की गयी।
सीबीआई उनके पैतृक गांव में जा चुकी है। लेकिन उसे कहीं कुछ नहीं मिला। एजेंसी केवल उनका ह्रास करने में लगी है। सिसोसिया ने कहा कि सत्य की हमेशा ही जीत होती है। हम निर्दोष हैं और यह साबित हो जाएगा।