उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Chain Snatching: एसडीएम की पत्नी के गले से सोने की चेन लूटी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

सुनीता सिंह गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 9 में रहती हैं । उनके पति संजय सिंह फर्रुखाबाद में एसडीएम पद पर तैनात है । सोमवार की शाम सुनीता सिंह अपने घर से कुछ दूर स्थित एक दुकान से दूध लेने पैदल गयीं थीं। जब सुनीता सिंह दूध लेकर वापस घर लौट रही थी तो अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले सोने की चेन लूट ली। इस दौरान सुनीता सिंह जमीन पर भी गिर गईं और उनके हाथ से दूध का पात्र छूटकर दूर सड़क पर बिखर गया ।

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके वसुंधरा में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह एक एसडीएम की पत्नी के गले से सोने की चेन (Chain Snatching) लूट ली। चेन स्नैचिंग की घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। चेन स्नेचिंग के दौरान महिला सड़क पर गिर गई और बाइक सवार बदमाश महिला की चेन छीन मौके से फरार हो गए ।

इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर लौटतीं एसडीएम की पत्नी सुनीता सिंह


सुनीता सिंह गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 9 में रहती हैं । उनके पति संजय सिंह फर्रुखाबाद में एसडीएम पद पर तैनात है । सोमवार की शाम सुनीता सिंह अपने घर से कुछ दूर स्थित एक दुकान से दूध लेने पैदल गयीं थीं। जब सुनीता सिंह दूध लेकर वापस घर लौट रही थी तो अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले सोने की चेन लूट ली। इस दौरान सुनीता सिंह जमीन पर भी गिर गईं और उनके हाथ से दूध का पात्र छूटकर दूर सड़क पर बिखर गया ।

यह भी पढेंः IT Raid at BBC Office: BBC के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा, फोन जब्त कर कर्मचारियों को बाहर निकाला


चेन लूटने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, महज कुछ सेकेंड्स में बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए । सुनीता ने घटना के संबंध में इंदिरापुरम पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि इंदिरापुरम पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बाइक का नंबर नजर नहीं आ रहा है।  पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है ।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button