CM योगी पहुंचे अयोध्याः दीपोत्सव की तैयारी का जायजा, प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। मोदी के दौरे के मद्देनजर सीएम योगी के सलाहकार और प्रदेश के तमाम वरिष्ठ अधिकारी अयोध्या में कई दिन पहले से ही डेरा डाले हुए हैं।
अयोध्या। CM योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां राम कथा पार्क हेलीपैड पर विमान से पहुंचे। वहां से योगी साकेत महाविद्यालय पहुंचे और वहां के हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होने रामलला के मंदिर निर्माण स्थल पर जाकर वहां हो रहे कामों का जायजा लिया। ।
CM योगी आदित्यनाथ यहां दीपोत्सव की तैयारी और प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपोत्सव में भाग लेने के लिए 23 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे। प्रधानमंत्री उस दिन राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद सीधी रामलला के परिसर जाएंगे।
वहां प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन कर निर्माणाधीन स्थल पर दीपक जलाएंगे। योगी प्रधानमंत्री के आगमन के चलते ही राम कथा पार्क में हो रही तैयारियों का स्वयं जायजा लेने पहुंचे।
बुधवार को CM योगी ने राम की पैड़ी दीपोत्सव स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। मोदी के दौरे के मद्देनजर सीएम योगी के सलाहकार और प्रदेश के तमाम वरिष्ठ अधिकारी अयोध्या में कई दिन पहले से ही डेरा डाले हुए हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम की नगरी में 23 अक्टूबर को दूसरी बार आ रहे हैं। इससे पहले वे राम जन्म भूमि मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर अयोध्या पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के दोबारा अयोध्या आगमन पर जोरदार तैयारियां हो रही हैं।