ग्रेनो में करोड़ो का जमीन घोटालाः बीजेपी एमएलसी नरेन्द्र भाटी के भाई कैलाश भाटी सहित तीन गिरफ्तार
इस उच्च जांच समिति का अध्यक्ष राजस्व बोर्ड के चेयरमैन संजीव कुमार को बनाया गया था। समिति में मेरठ के मंडलायुक्त, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह और मेरठ के अपर पुलिस महानिरीक्षक राजीव सब्बरवाल सदस्य थे।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में करोड़ों के जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। एसआईटी ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के प्रबंधक कैलाश भाटी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कैलाश भाटी बीजेपी एमएलसी नरेन्द्र भाटी के भाई हैं। कैलाश के साथ दीपक भाटी व कमल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह जमीन घोटाला दादरी तहसील के गांव तुस्याना में हुआ। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से गठजोड़ करके वर्ष 2014 से 2017 के बीच जमीन को एक भूमाफिया के नाम कर दी थी। फिर इस जमीन का प्राधिकरण से 100 करोड का मुआवाजा उठा लिया था। इससे राजस्व विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि पहुंची थी।
यह भी पढेंः मैनपुरी उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने किया नामांकन, कहा- पूरी दमदारी से चुनाव लडूंगा
इसकी शिकायत 2018 में तत्कालीन जिलाधिकारी बीएन सिंह से की गयी थी। वर्ष 2019 में नोएडा के जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने की संस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। शासन ने इस 100 करोड़ के घोटाले की जांच के लिए उच्च शक्ति जांच समिति गठित की थी।
इस उच्च जांच समिति का अध्यक्ष राजस्व बोर्ड के चेयरमैन संजीव कुमार मित्तल को बनाया गया था। समिति में मेरठ के मंडलायुक्त, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह और मेरठ के अपर पुलिस महानिरीक्षक राजीव सब्बरवाल सदस्य थे।
इस उच्च शक्ति जांच समिति ने शिकायत में सभी आरोपों को सही पाया था। इस पर शासन के निर्देश पर इस घोटाले के दोषियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। संभावना जा रही है कि इनसे पूछताछ में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।