देहरादून। UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जुड़े एक दर्जन अधिकारियों के खिलाफ शासनादेश पर विजिलेंस जांच शुरु कर दी गयी है। इस प्रकरण में जांच के दायरे में आये एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई का चाबुक चलाकर उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारी संतोष कुमार निराला, पूर्व परीक्षक नियंत्रक एनएस डांगी, सेक्शन ऑफिसर कैलाश चंद नैनवाल, समीक्षा अधिकारी दीप जोशी, बीएल बहुगुणा के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरु हो गयी है। जांच शुरु होने से विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ था।
यह भी पढेः Gram Pradhan चुनाव से पूर्व ही ले ली दर्जन भर मतदाताओं की जान !
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जांच में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो, इस कारण जांच के दायरे में आये एक दर्जन अधिकरारियों को उनके पदों से हटाकर दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है। जिन अधिकारियों को अपने पद से हटा दिया गया है, उनमें आयोग से सचिव एसएल रावत, विनीता रावत, एससी उप्रेती, सुभाष घिल्डियाल, आर सिंह चौहान, प्रगीत अधिकारी, बबीता, अरविन्द कुमार, अनिल कुमार, सपना, गोपन आदि शामिल हैं।