नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttrakhand) के पहाड़ों में एक बार फिर से बारिश आफत बन रही है. पिछले 3 दिनों से चमोली में रात भर बारिश हो रही है हालांकि दिन में मौसम सामान्य है लेकिन रात को मूलाधार बारिश हो रही है जिससे एक बार फिर से नदी-नाले उफान पर बहने लगे हैंं. बद्नीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंद घाट के पास बरसाती नाला उफान पर आने की वजह से यात्री वाहन नाले में फंस रहे हैं हालांकि यहां बड़े वाहन आसानी से निकल रहे हैं लेकिन छोटे वाहन नाले के तेज बहाव में फंस रहे हैं जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बद्रीनाथ धाम में भी धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. सुबह शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है हेमकुंड साहिब में भी मौसम बदलने लगा है. सुबह शाम के तापमान में गिरावट आ रही है. 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने हैं लेकिन उससे पहले हेमकुंड साहिब में ठंड शुरू हो गई है. प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है जिसका असर दिख भी रहा है.
यह भी पढ़ें: Gram Pradhan चुनाव से पूर्व ही ले ली दर्जन भर मतदाताओं की जान !
चमोली प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है. एसडीआरएफ और तहसील प्रशासन के साथ-साथ आपदा कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सड़क मार्ग बाधित होते ही एनएच को तुरंत मार्ग खोलने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं पहाड़ों में अभी कुछ और दिन बारिश का पूर्वानुमान है.