दुधवा टाइगर रिजर्वः यूपी में दुधवा टाइगर रिजर्व बना पहला तराई एलिफेंट रिजर्व, वन मंत्रालय से मिली मंजूरी
केंद्रीय वन मंत्रालय से उत्तर प्रदेश में तराई एलीफेंट रिजर्व बनने की मंजूरी मिल गयी है। उत्तर प्रदेश का तराई इलाका और दुधवा टाइगर रिजर्व समेत पीलीभीत टाइगर रिजर्व को मिलाकर यूपी का यह पहला तराई एलिफेंट रिजर्व (TER) होगा। इससे दुधवा में जहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, वहीं आसपास के लोगों को नये रोजगार भी मिलेगें।
लखीमपुर खीरीः केंद्रीय वन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में दुधवा टाइगर रिजर्व को तराई एलिफेंट रिजर्व बनाने की मंजूरी दे दी है। इससे जिले के तराई में मौजूदा दुधवा टाईगर रिजर्व में जल्द बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव से जहां किसानों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं वन्यजीव प्रेमियों व पार्क प्रशासन में खुशी का माहौल है ।
केंद्रीय वन मंत्रालय से उत्तर प्रदेश में तराई एलीफेंट रिजर्व बनने की मंजूरी मिल गयी है। उत्तर प्रदेश का तराई इलाका और दुधवा टाइगर रिजर्व समेत पीलीभीत टाइगर रिजर्व को मिलाकर यूपी का यह पहला तराई एलिफेंट रिजर्व (TER) होगा। इससे दुधवा में जहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, वहीं आसपास के लोगों को नये रोजगार भी मिलेगें।
दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया है कि जल्द ही यूपी में प्रस्तावित तराई एलीफेंट रिजर्व अस्तित्व में आने पर दुधवा टाइगर रिजर्व (DTR) यूपी का अकेला राष्ट्रीय उद्यान बन जाएगा ।
यह भी पढेंः ओयो होटल पर पुलिस का छापा, प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा, युवती मां-बाप को सौंपी
बता दें यह हां पर 4 खास जंगली प्रजातियों बाघ,एक सींग वाले गैंडे,एशियाई हाथी और बारासिंघा सहित अन्य वन्य जीवो की रक्षा और संरक्षण करेगा। नए हाथी अभ्यारणय पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) दुधवा नेशनल पार्क (डीएनपी) किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य (केडब्ल्यूएस) कतरनिया वन्य जीव अभ्यारण (केजीडब्ल्यूएस) दुधवा बफर जोन और दक्षिण खीरी वन प्रभाग की गोला मोहम्मदी वन रेंज का हिस्सा शामिल होंगा ।
एलीफेंट रिजर्व में दुधवा टाइगर रिजर्व का 2200 वर्ग किलोमीटर बफरजोन का 3700 वर्ग किलोमीटर दक्षिण खीरी का 144 वर्ग किलोमीटर का एरिया शामिल किया जाएगा। वहीं एलीफेंट बनने के बाद हाथियों द्वारा फसल के नुकसान पर किसानों को जल्द मुआवजा मिल सकेगा।